जयपुर: गृहमंत्री अमित शाह आज अपने राजस्थान के दौरे पर है। शाह ने गंगापुर सिटी में जनसभा को संबोधित करते हुए एक बार फिर लाल डायरी का जिक्र करते हुए उन्होंने गहलोत सरकार पर हमला बोला है। अमित शाह ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा कि आज कल गहलोत साहब लाल रंग और लाल डायरी से बहुत डरते है, क्योंकि लाल डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हुए है, करोड़ों रुपए के काले कारोबार का काला चिट्ठा लाल डायरी में है।
कांग्रेस ने किसानों को कुछ नहीं दिया
अमित शाह ने किसान सहकार सम्मलेन में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए कई योजनाएं शुरु की और हर साल 6 हजार रुपए किसान सम्मान निधि के रुप में दे रही है।
किसानों को बिजली नहीं मिल रही
शाह ने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि राजस्थान में किसानों को बिजली नहीं मिल रही है और बिजली खरीदी में भी धांधली की जा रही है। राज्य के किसान बिजली न मिलने से त्रस्त हैं।