जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार को जोधपुर पहुंचेंगे। जिसके लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता का जोरदार स्वागत करने में जुटी हुई है.
सीएम अशोक गहलोत जोधपुर दौरे पर
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पैर की चोट ठीक हो जाने के बाद अब वह अपने गृह जिले जोधपुर में रविवार य़ानी आज और सोमवार को 2 दिन के दौरे पर रहेंगे। सीएम गहलोत जोधपुर शहर का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। रविवार को दोपहर 2 बजे राजधानी जयपुर से रवाना होकर 3 बजे जोधपुर पहुंचेंगे जिसके लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने नेता का जोरदार स्वागत करने की पूरी की पूरी तैयारियां कर ली है. जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से बरकतुल्लाह खान स्टेडियम तक आमजन योजनाओं को लेकर धन्यवाद देते हुए स्वागत करेंगे
CM राजस्थान प्रीमियर लीग का करेंगे शुभारम्भ
सीएम गहलोत आज शाम 6 बजेबरकतुल्लाह खां स्टेडियम में राजस्थान प्रीमियर लीग के शुभारम्भ समारोह में शामिल होंगे और रात्रि विश्राम जोघपुर के सर्किट हाउस में करेंगे।
28 अगस्त का कार्यक्रम
सोमवार को सुबह सीएम गहलोत 11.30 बजे बासनी में मरुधरा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के जगशांति ऑडिटोरियम एवं स्किल डवलपमेन्ट सेन्टर के लोकार्पण समारोह में हिस्सा लेंगे। इसके अतिरिक्त सीएम 1 बजे से सांय 4.30 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे.जिसके बाद सीएम सोमवार शाम 6 बजे पावटा बस स्टैण्ड के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे। वहीं शाम 7 बजे विशेष विमान से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।