Tuesday, December 3, 2024

Rajasthan Politics: सीएम की योजनाओं ने कांग्रेस के पक्ष में बनाया माहौल, इस बार टूटेगा मिथक

जयपुर: राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, दोनों तरफ से सत्ता में वापसी के दावे किए जा रहे है। जहां विपक्ष राज्य में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेर रही है और सत्ता में वापसी की बात कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस राज्य में गहलोत सरकार द्वारा चलाई गई योजनाएं और महंगाई से जनता को जो राहत मिल रही है उससे दुबारा सत्ता में वापसी की बात कर रही है।

इस बार टूटेगा मिथक- रघु शर्मा

राजस्थान सरकार में मंत्री रघु शर्मा में सत्ता में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस जिस तरह से काम कर रही है, एक-एक विधानसभा क्षेत्र पर चिंतन कर रही है, मुख्यमंत्री महंगाई कम करने के लिए फ्लैगशिप नीतियां और कैंप ला रहे हैं, उससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना है। कांग्रेस की सरकार इसी वजह से दोबारा बन रही है। वे (भाजपा) सोचते हैं कि वे बिना कुछ किए भी सरकार बना सकते हैं। साथ ही रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान की जनता इस बार इस मिथक को तोड़ देगी और राज्य में लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनेगी।

Ad Image
Latest news
Related news