जयपुर: इस बार रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त रात्रि में होने की वजह से लोग रक्षाबंधन पर्व को रात्रि में मनाएंगे। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं और बालिकाओं के लिए रक्षाबंधन पर दी गई मुफ्त बस सुविधा को एक दिन बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया है। इसके पहले यह सुविधा सिर्फ 30 अगस्त तक ही थी।
सीएम गहलोत ने किया ऐलान
सीएम गहलोत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि रक्षाबंधन का मुहूर्त रात्रिकालीन होने के कारण हमारी बहन, बेटियां और माताएं आज के साथ कल भी यात्रा करेंगी। इसको ध्यान में रखकर इस वर्ष रक्षा बंधन के पर्व पर 30 अगस्त के साथ 31 अगस्त को भी बालिकाओं व महिलाओं हेतु राजस्थान राज्य परिवहन निगम की समस्त श्रेणी की बसों में संपूर्ण राज्य में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।