Monday, November 25, 2024

राजस्थान में देर रात तक मनाया गया रक्षाबंधन, गोविंददेवजी को बांधी कलाबूत की राखी

जयपुर। श्रावण पूर्णिमा पर दिनभर भद्रा रहने से राजस्थान में लोगों ने देर रात तक रक्षाबंधन का पर्व मनाया। वहीं कुछ घरों में आज सुबह से भी राखी बांधने का सिलसिला शुरू हुआ। ऐसे में इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जा रहा है.

गोविंद देव जी मंदिर मे जुटे श्रद्धालु

आपको बता दें कि जयपुर शहर के अराध्य गोविंददेव जी मंदिर समेत अन्य मंदिरों में आज रक्षा बंधन पर्व मनाया जा रहा है। गोविंददेवजी को कलाबूत की राखी धारण करवाई गई। वहीं सरस निकुंज समेत अन्य मंदिरों में भी ठाकुरजी को राखी धारण बांधी गई। बता दें कि गोविंददेव जी मंदिर में शृंगार झांकी में ठाकुरजी को सुबह स्नान करवाकर अभिषेक कर धवल पोशाक धारण करवाई गई जिसके बाद उनका विशिष्ट आभूषण से शृंगार किया गया और उनकी कलाई पर तीन राखी बांधी गई. राधारानी, महाप्रभुजी, सालिगरामजी और दोनों सखियों को भी रक्षासूत्र बांधा गया.

गलता में रात में मनाया गया त्योहार

गलता तीर्थस्थल जो कि जयपुर नें स्थित है वहां बुधवार को श्रावण पूर्णिमा के अवसर पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया. भद्रा खत्म होने के बाद ठाकुरजी श्रीरामचन्द्रजी के विग्रहों को राखी बांधी गई। वहीं कुछ श्रद्धालुओं ने भगवान को सुबह राखी बांधी।

यहां आज रक्षाबंधन

पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में ठाकुरजी को सुबह राखी पहनाई गई। जानकारी के अनुसार ठाकुर श्रीराधा सरस बिहारी जू सरकार को मोगरे से बनी राधी धारण करवाई गई। इसके बाद रेशम से तैयार राखी बांधी गई।

Ad Image
Latest news
Related news