Sunday, November 3, 2024

आदित्य एल-1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती आज से होगी शुरू, रिहर्सल हुआ पूरा

जयपुर. चंद्रयान-3 की सफलता के बाद भारत सूर्य मिशन आदित्य-एल 1 लॉन्च करने के लिए तैयार है. इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने बताया कि आदित्य-एल 1 के लॉन्चिंग की उल्टी गिनती आज से शुरू होगी. उन्होंने कहा कि 2 सितंबर को सुबह 11:50 बजे आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.

15 लाख किलोमीटर की दूरी करेगा तय

जानकारी के अनुसार आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान को सौर कोरोना ( सूर्य की सबसे बाहरी परत) के दूरस्थ अवलोकन और एल-1 (सूर्य-पृथ्वी लैग्रेंजियन बिंदु) पर सौर हवा के यथास्थिति अवलोकन के लिए बनाया गया है. एल-1 पृथ्वी से करीब 15 लाख किलोमीटर दूर है.

लॉन्चिंग की रिहर्सल हुई पूरी

इसरो अध्यक्ष सोमनाथ ने गुरूवार को प्रेस कॉन्फेंस का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम अभी प्रक्षेपण के लिए तैयार हो रहे हैं, रॉकेट- उपग्रह भी तैयार है. और लॉन्चिंग की रिहरसल पूरी हो चुकी है. उन्होंने कहा कि आदित्य-एल 1 स्वादेशी तकनीक से बनाया गया है. इसके आलावा रोवर के सवाल पर सोमनाथ ने कहा कि सबकुछ ठीक चल रहा है. अच्छी तरह से डाटा मिल रहा है. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 14 दिन में हमारा मिशन सफलता के साथ पूर्ण हो जाएगा.

कब लॉन्च होगा भारत का पहना सूर्य मिशन ?

आदित्य-एल 1 शुक्रवार को लॉन्च किया जाएगा. इसको आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया जाएगा.

कहां देख सकेंगे रॉकेट लॉन्च

इसरो ने अपनी वेबसाइट पर आदित्य एल-1 के लॉन्च को श्रीहरिकोटा स्थित केंद्र से सीधा दर्शकों के दिखाने के लिए व्यू गैलरी की सीटें बुक करने का विकल्त दिया गया है. हालांकि इसके लिए सीमित सीटें ही थी जो कि रजिस्ट्रेशन होने पर ही भर गई. इतना ही नहीं इसरो की वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर आदित्य एल-1 की ल़ंन्चिंग का सीधा प्रसारण देख सकते हैं और लाइव अपडेटस हासिल कर सकते हैं

Ad Image
Latest news
Related news