Sunday, November 3, 2024

6 और 7 सितंबर को इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

जयपुर. सावन का महीना सूखा बीतने पर अब भाद्रपद में भी प्रदेश में कम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने भूमध्यीय प्रशांत क्षेत्र में कमजोर अलनीनो की स्थिति बनने पर सितंबर में भी मैदानी इलाकों में मानसून की गतिविधियां कमजोर रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

आज का मौसम

मौसम शुष्क रहने से अब प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्रों में दिन में पारा 40 डिग्री पार दर्ज किया गया . इसी बीच मौसम विभाग ने अगले सात दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जानकारी के अनुसार 1 सितंबर से 5 सितंबर तक मौसम एक जैसा रहेगा। मौसम में कोई खास बदलवाव नहीं होने के कारण अगले 5 दिन आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों के लिए पूर्वानुमान जारी किया है।

7 सितंबर तक ऐसा रहेगा मौसम

6 और 7 सितंबर को कोटा, भरतपुर और उदयपुर के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। हालंकि विभाग के अनुसार 7 दिनों में तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा।

बिलासपुर में घट रहा जलस्तर

बिलासपुर बांध जो राजधानी जयपुर, अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन मानी जाती है वह इस बार भी निराश कर रहा है. बांध में इस साल मानसून की शुरूआत में पानी की जबरदस्त आवक से बांध के छलकने की उम्मीद अगस्त महीने में बंधी मगर आगाज अच्छा होने के बावजूद अगस्त में मानसून सुस्त पड़ने पर बांध में भी पानी की आवक रफ्तार धीमी होने के बाद अब थम गई है। दूसरी ओर तीनों जिलों में रोजाना जलापूर्ती और वाष्पीकरण के चलते बांध के जलस्तर में रोजाना एक सेंटीमीटर तक गेज कम होता जा रहा है. हालांकि बांध में आगामी दो साल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी है मगर बांध से कृषि के लिए नहरों में छोड़े जाने वाले पानी को लेकर संकट मंडराने लगा है। वहीं आज सुबह बांध का गेज 313.86 आरएल मीटर दर्ज किया गया है।

Ad Image
Latest news
Related news