Monday, September 16, 2024

वागड़ प्रयाग से बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा की होगी शुरुआत

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी की तरफ से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. जो आज डूंगरपुर के बेणेश्वरधाम से शुरू होगा। यहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाएंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री शाह यात्रा को करेंगे संबोधित

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर 12.35 बजे बेणेश्वर हेलीपेड पर पहुंचेंगे। 12.35 बजे बेणेश्वर हेलीपेड पर पहुंचेंगे। इसके बाद 12.45 से एक बजे तक बेणेश्वर धाम पर मंदिरों में दर्शन करेंगे। दोपहर एक बजे से दो बजे तक बेणेश्वर धाम गेस्ट हाउस में भोजन के बाद दो बजे सभा स्थल पहुंचेंगे। शाह जनसभा को संबोधित करने के बाद यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जिसके बाद दोपहर 3:15 बजे वे हैलीकॉप्टर से रवाना होकर पौने चार बजे उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।

कौन-कौन रहेगा मौजूद ?

इस दौरान देश संगठन मंत्री चंद्रशेखर, प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी, यात्रा प्रभारी चुन्नीलाल गरासिया आदि मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार बेणेश्वर से आरंभ होने वाली यात्रा 11 जिलों और 52 विधानसभा क्षेत्रों में 2433 किलोमीटर का सफर कर खानपुरा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर समाप्त होगी।

कहां -कहां से गुजरेगी यात्रा ?

यह यात्रा बेणेश्वर से साबला, आसपुर, पूंजपुर, पुनाली, दोवड़ा, खेड़ा होते हुए डूंगरपुर शहर में प्रवेश करेंगे। इसके बाद सीमलवाड़ा पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद चार सितंबर को यात्रा सीमलवाड़ा से धंबोला, घाटा का गांव, जोगपुर मोड़ होते हुए सागवाड़ा क्षेत्र में पहुंचेगी। सागवाड़ा से यात्रा अगरपुरा होते हुए बांसवाड़ा जिले में प्रवेश करेगी। गढ़ी में सभा होगी। इसके बाद बोरी, आंजना, अरथूना होते हुए बागीदौरा में प्रवेश करेगी। गांगड़तलाई में आमसभा होगी। इसके बाद यात्रा का प्रवेश कुशलगढ़ क्षेत्र में होगा और रात्रि विश्राम भी वहीं रहेगा। पांच सितंबर को कुशलगढ़ से यात्रा आरंभ होकर बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचेगी। इसके बाद घाटोल से प्रतापगढ़ पहुंचेगी। यात्रा में केंद्रीय व प्रदेश पदाधिकारी भी शामिल होंगे।

इन जिलों में पहुंचेगी यात्रा

यात्रा 11 जिलों डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौडग़ढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, झालावाड़, कोटा, बारां व बूंदी की 52 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।

Ad Image
Latest news
Related news