Saturday, November 9, 2024

बीजेपी की आज तीसरी परिवर्तन यात्रा, जैसलमेर से होगी रवाना

जयपुर। 4 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी की तीसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज होगा। यह यात्रा जैसलमेर के रामदेवरा से शुरू होगी।

बीजेपी की तीसरी परिवर्तन यात्रा

बता दें कि इस यात्रा को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजा-अर्चना करने के उपरांत सभास्थल पर पहुंचेंगे और वहां पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे।

कहां-कहां से निकलेगी यात्रा ?

आमसभा को संबोधित करने के बाद रथ को रवाना किया जाएगा। वहीं यह यात्रा 18 दिनों में 2574 किलोमीटर सफर तय करेंगी। जानकारी के अनुसार यह यात्रा जोधपुर, कोटा, अजमेर, नागौर की 51 विधानसभा क्षेत्र से होकर गुजरेगी।

अमित शाह ने दूसरी परिवर्तन यात्रा का किया शुभारंभ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को राजस्थान के डूंगरपुर का दौरा किया। शाह ने प्रदेश के डूंगरपुर जिले में सभा को संबोधित किया और बेणेश्वर धाम से भाजपा की दूसरी ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’ की शुरुआत की थी।

मुख्यमंत्री गहलोत पर बोला हमला

इस दौरान उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोलते हुए कहा कि जब परिवर्तन यात्रा समाप्त होगी, तब तक गहलोत सरकार की रवानगी तय हो चुकी होगी। इस सरकार के जाने का फैसला हो चुका हैं। उन्होंने कहा कि गहलोत क्या करें, उनका नेतृत्व ही ऐसा है। कांग्रेस नेता सनातन धर्म को समाप्त करने की बात करते हैं। सनातन धर्म पर ये जितना बोलेंगे, उतना कम होते जाएंगे। 2014 और 2019 में कम हुए, 2024 में दूरबीन लेकर भी नहीं दिखाई देंगे।

Ad Image
Latest news
Related news