जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनावों के चलते ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंतमान ने सोमवार को जयपुर में टाउन हॉल कार्यक्रम के दौरान गारंटी कार्ड लॉन्च किया। प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में टाउन हॉल कार्यक्रम में केजरीवाल और भगवंत मान ने गहलोत सरकार के साथ ही पीएम मोदी पर निशाना लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं की तालियां और वाह-वाही लूटी। इंडिया गठबंधन के चलते दोनों ही नेता कांग्रेस पर कम हमलावर नजर आए। दोनों ही नेताओं ने भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को ही अपने निशाने पर रखा।
केजरीवाल की 6 गारंटी
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राजस्थान में हम छह गारंटी देकर जा रहे हैं। हम फ्री बिजली देंगे। आपके बच्चों की जिम्मेदारी मेरी होगी। प्राइवेट स्कूलों की लूट बंद करेंगे। सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे। दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनाएंगे। जितने भी अस्थायी टीचर हैं, उन्हें स्थायी करेंगे। शिक्षकों से टीचिंग के अलावा कोई काम नहीं करवाएंगे। तीसरी गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी है। आपके परिवार को अच्छा इलाज करवाने की गारंटी हमारी होगी।
हर गांव-शहर में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे
केजरीवाल ने कहा कि हम राजस्थान को करप्शन मुक्त बनाएंगे। सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है। बस करप्शन को रोकने की जरूरत है। हर गांव और शहर में मोहल्ला क्लिनिक खोलेंगे। शहीद होने वाले सैनिकों के परिजनों को एक करोड़ देंगे। हम रोजगार की गारंटी देंगे। सरकारी और निजी सेक्टर में नौकरी देंगे।