Friday, November 8, 2024

दो दिवसीय बारां दौरे पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बोले- बल को जो बलवान बनाए, वही हनुमान

जयपुर। पंडित धीरेंद्र शास्त्री रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर राजस्थान के जिले बारां पहुंचे. इससे पूर्व कोटा से बारां आते समय उन्होंने अन्ता कस्बे में रोड शो निकाला। शो के दौरान उनकी एक झलक के लिए सैकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

धीरेंद्र शास्त्री पहुंचे बारां

धीरेंद्र शास्त्री रविवार को बारां पहुंचे. पहपंचने के बाद शाम 5 बजे बारां के कृषि उपजमंडी परिसर में खचाखच श्रद्धालुओं के समक्ष उन्होंने हनुमंत कथा का वाचन किया।

बारां के किसानों को सराहा

रामकथा की शुरूआत में उन्होंने कहा कि अन्नपूर्णा नगरी के नाम से विख्यात बारां का किसान पूरे देश में उच्च गुणवत्ता का अन्न उत्पादन करता है। किसान सबसे महान है, क्योंकि वह सबका पेट भरता है। उन्होंने कहा कि निर्बल को जो बलवान बनाएं, वही हनुमान होते हैं। इससे पूर्व धीरेंद्र शास्त्री अंता पहुंचे। यहां कस्बे में उनका करीब 4 किलोमीटर का रोड शो हुआ। करीब 40 मिनट तक चले रोड शो के दौरान पुरूष और महिलाओं की भारी भीड़ रही। सड़क के दोनों ओर खड़े भक्तों ने सनरुफ कार में सवार शास्त्री का जोश और उत्साह के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इससे पूर्व शास्त्री पहुंचे सीकर

शनिवार को धीरेंद्र शास्त्री सीकर पहुंचे. जिसके बाद वह सीकर के कहारों की ढाणी पहुंचे और जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान को आस्था व शूरवीरों की धरती कहा। बोले, जहां मीरा व महाराणा प्रताप जैसी भक्त और देशभक्त हो और चेतक जैसे घोड़े व रामप्रसाद जैसे हाथी में ही देशभक्ति का जज्बा होता है, उस राजस्थान का होने पर यहां के लोगों को बड़ा गर्व होना चाहिए

Ad Image
Latest news
Related news