जयपुर। राजस्थान में सावन के दौरान बारिश नहीं हुई. जिसकी वजह से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसी कड़ी में मौसम विभाग ने खुश खबर जारी की है कि राजस्थान में जल्द मानसून फिर सक्रिय होगा और मूसलाधार बारिश होगी.
सितंबर का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में राजस्थान में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मानसून सक्रिय होने का कारण नया मौसम तंत्र बनना माना जा रहा है। मौसम केंद्र जयपुर ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में बैक टू बैक कम दबाव का क्षेत्र बनने से राज्य के कुछ भागों में मानसून पुन: सक्रिय होने की संभावना है।
इन संभागों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में एक परिसंचरण बना हुआ है. इसके प्रभाव के चलते आगामी 24 घंटों में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग के कुछ भागों में दिनांक 6-7 सितंबर से मेघगर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां शुरू होने के आसार है।
8 सितंबर और 9 सितंबर का मौसम
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 8 सितंबर और 9 सितंबर को बारिश जैसी गतिविधि होने की संभावना है. वहीं सितंबर के तीसरे हफ्ते में बंगाल की खाड़ी में एक और कम दबाव का क्षेत्र बनने से प्रदेश के कुछ भागों में मानसून गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
अगस्त में सबसे कम हुई बारिश
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 86 साल बाद अगस्त में सबसे कम बरसात हुई है। इस साल अगस्त महीने में केवल 30.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जबकि राजस्थान में अगस्त महीने में बरसात का सामान्य औसत 155.7 मिलीमीटर है। मौसम विभाग के मुताबिक सितंबर महीने में भी मानसून की बारिश के कोई खास असर नहीं है लेकिन अगर सिस्टम मिल जाता है तो कुछ बारिश जरूर होगी। इससे किसानों को राहत मिल सकती है।