Friday, November 22, 2024

जोधपुर में बड़ा हादसा, 2 दर्जन यात्री बस पलटने के कारण हुए घायल

जयपुर। राजस्थान के जोधपुर में गाय को बचाने के प्रयास की वजह से बस पलट गई और करीब दर्जन यात्री घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलने पर कापरडा पुलिस थाना से पुलिस व हाइवेे पर मौजूद एनएच की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

जोधपुर में पलटी बस

जोधपुर से भीलवाड़ा जा रही एक निजी बस सोमवार बीनावास टोल के पास गाय को बचाने के प्रयास में संतुलन खोकर पलट गई। हादसे में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही यात्रियों के चिल्लाने और रोने की आवाज सुनकर मौके पर राहगीरों व वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार बस में करीब 40 से अधिक यात्री मौजूद थे।

मौके पर पहुंची एम्बुलेंस

हादसे की सूचना मिलने पर कापरडा पुलिस थाना से पुुलिस व हाइवेे पर मौजूद एनएच की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एनएच की एम्बुलेंस व 108 स्टाफ ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाड़ लेकर पहुंचे। वहां से गंभीर 5 घायलों को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। जानकारी के अनुसार निजी बस सुबह 6:30 बजे जोधपुर से भीलवाड़ा के लिए रवाना हुई थी.

ये हुए घायल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाड के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक घटना में सुनीता (30), दयालङ्क्षसह (50), रामनिवास (55), मनोज (35), लीला (35), प्रियंका (30), रामकिशोर (47), ममता (34), हीरालाल (50) , मनोज (42), बसंती (47), अनीता (32), अरशद (5) और अलतियान सहित कुल दो दर्जन लोग घायल हुए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उपचार के लिए उनके परिजन शहर के अन्य अस्पतालों में ले गए।

Ad Image
Latest news
Related news