Friday, November 22, 2024

Rajasthan: सीएम गहलोत ने मुख्यमंत्री कामधेनु योजना का का किया शुभारंभ, इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खरगे भी रहें मौजूद

जयपुर: भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा से आज सीएम अशोक गहलोत मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रति परिवार दो दुधारू पशुओं का प्रति पशु 40-40 हजार रूपए का निःशुल्क बीमा किया जाएगा। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने गौवंश के संरक्षण के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी मौजूद रहें।

मुख्यमंत्री ने कहा की आज दुग्ध उत्पाद में राजस्थान देश में नंबर 1 स्थान पर है। गौशालाओं एवं नंदीशालाओं को वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 3 हजार करोड़ रूपए का अनुदान दिया गया है। लम्पी रोग से मृत गायों पर पशुपालकों को प्रति गाय 40 हजार रुपए का मुआवजा सरकार की तरफ से दिया गया। तो वहीं दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध पर प्रति लीटर 5 रूपए का अनुदान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

I.N.D.I.A गठबंधन बनाने में खरगे जी का अहम योगदान

सीएम गहलोत ने I.N.D.I.A गठबंधन का जिक्र करते हुए कहा कि इस गठबंधन को बनाने में मल्लिकार्जुन खरगे जी का अहम भूमिका रहा है। इंडिया नाम का गठबंधन बनने से हर कोई प्रभावित हुआ है, चाहे वह पीएम मोदी हों, एनडीए हों, बीजेपी हो या आरएसएस हो।

Ad Image
Latest news
Related news