Thursday, September 19, 2024

राजस्थान: बीजेपी की परिवर्तन संकल्प यात्रा 10 सितंबर को पहुंचेगी सिरोही

जयपुर। परिवर्तन संकल्प यात्रा को लेकर भाजपा युवा मोर्चा को वाहन रैली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बीजेपी के कार्यकर्ता यात्रा के सिरोही पहुंचने के बाद उसका जोरों-शोरों से स्वागत करेंगे।

परिवर्तन यात्रा कल पहुंचेगी सिरोही

10 सितंबर को भजापा की परिवर्तन संकल्प यात्रा सिरोही जिले में पहुंचेगी, जिसको लेकर शहर के मानपुर स्थित ज्ञानदीप भवन में रेवदर और पिंडवाड़ा आबू विधानसभा के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हुई। यह यात्रा भाजयुमो जिला अध्यक्ष गोपाल माली की अध्यक्षता में हुई. माली ने बताया कि इस यात्रा में बीजेपी युवा मोर्चा को वाहन रैली की जिम्मेदारी दी गई है। हमें हर मंडल से 200 वाहनों को रैली में लाना है।

सिरोही जिले में यात्रा के आगमन को लेकर चर्चा

भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया ने कहा कि यात्रा मानपुर तिराहा से राजवाड़ा पुल, शांतिकुंज पार्क, पांच बंगला, लुनियापुरा पुल, रोडवेज बस स्टैंड अंबाजी मंदिर, केशरगंज और पुराना चेकपोस्ट होते हुए सरूपगंज जाएगी। भाजयुमो नगर मंडल अध्यक्ष दिपेश अग्रवाल की अध्यक्षता में वार्ड 22 के गंगेश्वर महादेव मंदिर में संगठन कार्यकर्ताओं की रात्रि चौपाल आयोजित हुई। इसमें सिरोही जिले में परिवर्तन संकल्प यात्रा के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विचार विमर्श किया गया।

बैठक में कौन-कौन थे मौजूद ?

बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी, भाजयुमो प्रदेश मंत्री जितेंद्रसिंह, आबू पिण्डवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, जिला उपाध्यक्ष बाबुभाई पटेल, कार्यक्रम प्रभारी नरपत चारण एवं आबूरोड़ नगर मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र सांबरिया ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान बैठक में जिला महामंत्री गणपतसिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण देवासी, भाखर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह राव, अनदरा मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रजापत, माउंटआबू अध्यक्ष अजित सिंह और रोहिड़ा अध्यक्ष कांतिलाल जणवा शामिल थे।

Ad Image
Latest news
Related news