जयपुर। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार सुबह 11 बजे रणथम्भोर से निवाई जाएंगी। निवाई में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी। जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी सड़क मार्ग के जरिए निवाई जाएंगी। उनके इस दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हैं.
प्रियंका गांधी आज आएंगी निवाई
प्रियंका गांधी की जनसभा टोंक जिले में होगी। टोंक राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का निर्वाचन क्षेत्र माना जाता है. दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह कराने के बाद भी खटास बरकरार है. यही वजह है कि प्रियंका गांधी दोनों ही नेताओं को एक मंच पर लाकर एकता का संदेश देना चाहती हैं.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
सवाईमाधोपुर दौरे के दौरान रणथंभौर रोड पर चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात है. प्रियंका गांधी के राजस्थान आगमन के दौरान उनका काफिला सूरवाल से सीधा रणथंभौर स्थित होटल शेर बाघ पहुंचा, जहां होटल प्रबंधन की ओर से उनका राजस्थानी परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया.
एससी-एसटी वोटर्स को साधने की कवायद
जानकारी के मुताबिक प्रियंका गांधी की रैली से महिला वोटर्स को साधने का प्रयास किया जाएगा। इसके अतिरिक्त एससी-एसटी और अल्पसंख्यकों वोटर्स को भी साधा जाएगा। टोंक में अल्पसंख्यक वोटर्स की अच्छी आबादी है. राजस्थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी कड़ी में सभी राजनीतिक पार्टियां रणनीति बना रही है. सचिन पायलट और सीएम अशोक गहलोत ने प्रियंका गांधी के सभास्थल का जायजा लिया।
भ्रमण के लिए निकलीं प्रियंका गांधी
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार समेत इन दिनों रणथम्भोर भ्रमण पर हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा अपने परिवार के साथ आज सुबह की पारी में रणथम्भोर नैशनल टाइगर पार्क के भ्रमण के लिए निकली हैं.