Thursday, November 21, 2024

जया किशोरी ने युवाओं से की बात, बताया सफलता का राज

जयपुर। कोटा के एक कार्यक्रम के दौरान कथावाचक जाया किशोरी ने मोटिवेशनल बातों के माध्यम से अहम बातें की. उन्होंने छात्रों और युवा पीढ़ी पर अधिक प्रकाश डाला।

जया किशोरी ने कोटा में जनता को किया संबोधित

जया किशोरी ने कहा कि अपनी कमियों को ठीक करें, उन पर काम करें, सफलता जरूर मिलेगी। अपने मोटिवेशनल टॉक के जरिए उन्होंने छात्रों को संबोधित किया और उसके सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने कहा कि यदि आपको पता है कि आपके अंदर कोई बुराई या कमी है और आप उसको ठीक नहीं कर रहे हैं तो इससे बुरी बात कुछ नहीं हो सकती है. यही आपको सफलता से दूर ले जाती है और अगर आप अपनी कमी को ठीक नहीं करेंगे तो सफलता कभी नहीं मिलेगी.

इतना अभ्यास करो कि आप उस क्षेत्र के राजा बन जाएं

उन्होंने छात्रों को कहा कि मेरे जीवन की सीख है कि जब कोई काम करो तो ऐसा करो कि सारा ध्यान उसी पर हो. इतना अभ्यास करो कि आप उस क्षेत्र के राजा बन जाएं, फिर आपसे आगे उस क्षेत्र में कोई ना हो. उन्होंने कहा कि जीवन में हमारा सीखा ही काम आता. इसलिए लर्निंग महत्वपूर्ण है. नंबर मायने नहीं रखते. स्वास्थ जरूरी है, इसके लिए फिजिकल एक्टिविटी और सात्विक खाना जरूरी है.

पढ़ाई का तनाव कैसे करे मैनेज ?

एक छात्र द्वारा पूछे कैसे प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप किसी से तुलना नहीं करें और अपना बेस्ट ट्राई करें. स्ट्रेस तब आता है जब आप जो कर रहे हैं, करना नहीं चाहते. इसलिए यह मानते हुए पढाई करें कि आज पढ़ाई कर ली तो आगे का जीवन आसान होगा और आज मजे किए तो कल आप अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे होंगे.

Ad Image
Latest news
Related news