जयपुर। राजस्थान के जोधपुर के ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर पूर्व सासंद बद्रीराम जाखड़ को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे और मेरी मां को गालियां देते हैं, उनके साथ मैं स्टेज शेयर नहीं कर सकती। जब आपस में नहीं बनती तो साथ बैठकर एकता का ढोंग क्यों करना?
ओसियां में मदेरणा ने किया जनसभा
ओसियां विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया, जहां पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ पर हमला बोलते हुए कहा- मैंने मुख्यमंत्री और दिल्ली में हाईकमान को भी मंच साझा नहीं करने के बारे में बता दिया था। जिन्होंने मुझे और मेरी मां को अपशब्द बोले, ऐसे बद्रीराम की हमने कोई गुलामी नहीं की है, जो मंच शेयर करूं। स्वर्गीय रणजीत सिंह सालों तक प्रधान रहे, उस सभा में परसराम मदेरणा की फोटो तक नहीं थी। उन्होंने कहा- ऐसा नहीं होता कि बिन बुलाए चले जाओ। बिन बुलाए तो सत्संग में जाना चाहिए।
कांग्रेस की बी टीम हमें हारने में लगी- मदेरणा
उन्होंने आगे कहा कि राजनीति करना तो कड़काई रखना और अपने पिता की तरह राजनीति करना सीखा है। हमारे परिवार ने मारवाड़ में कांग्रेस को मजबूती दी है। मेरी कांग्रेस के प्रति निष्ठा पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। कांग्रेस की बी टीम कई साल से हमारे परिवार को हराने में लगी है। 2008 से हमें हराने में थी। इसके बाद 2013 और 2018 में तो खुलकर उन्होंने हमारा विरोध किया। इसलिए इनके साथ नहीं बैठा जा सकता है।
पहले भी दिव्या ने लगाया था आरोप
दिव्या ने आगे कहा कि जब लोकसभा चुनाव था तो कांग्रेस ने इन्हें प्रत्याशी बनाया था। ओसियां में सभा होनी थी। तब मैंने मुख्यमंत्री जी और दिल्ली तक कहा था कि मैं इनके साथ नहीं बैठूंगी। मेरे इस संकल्प से मुख्यमंत्री भी अच्छी तरफ से वाकिफ हैं।
क्या था पूरा मामला ?
दरअसल 9 सितंबर को उनके ही विधानसभा क्षेत्र के डांवरा गांव में दिवंगत कांग्रेस नेता रणजीत सिंह की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद थे. मगर दिव्या मदेरणा ने दूरी बना ली. उनके इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के बाद चर्चा होने लगी. इसी कड़ी में उन्होंने सोमवार को भेड़ गांव में हुई जनसभा के दौरान जवाब दिया।