जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
आज का मौसम
आपको बता दें कि सावन का महीना सूखा गुजरा मगर राजस्थान में भादों के महीने में बारिश की संभावना है. राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर प्रवेश किया है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए 6 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. कोटा, बारां, धौलपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़ जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं नागौर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू जिलों में भी कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है।
15 से 18 सितंबर को यहां बारिश के आसार
पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, कोटा, अजमेर, भरतपुर जिले में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने के आसार है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बिकनेरट संभाग में आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।