जयपुर। राजस्थान में मौसम सुहाना है. झलवाड़ा और श्रीगंगानगर समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कोटा और उदयपुर संभाग में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है.
आज का मौसम
मौसम विभाग ने राजस्थान में रेड अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने के बाद मौसम में बदलाव हुआ है.मौसम विभाग ने उदयपुर और कोटा संभाग में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. दो दिनों के दौरान मानसूनी बारिश हो रही है.
इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग ने उदयपुर, कोटा, राजधानी जयपुर, अजमेर संभाग के अलग-अलग क्षेत्रों में भी दो दिन दौरान बारिश हो सकती है. डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ जिले भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
कोटा बैराज के दो गेट खोले गए
बारिश के चलते बैराज के दो गेट खोले गए.इसी कड़ी में माही बांध के सभी गेट एक साथ खोले गए हो. पूर्वी राजस्थान में हल्की तो पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का मौसम विभाग का अलर्ट है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो 18 सितंबर को भी प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, जैसलमेर और जालौर जिले में बारिश होने की संभावना है.