जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. राजस्थान में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 हजार हेलमेट बाटें जाएंगे।
17 हजार हेलमेट वितरण
प्रधानंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाप सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है. देशभर में भाजपा कई विशेष कार्यक्रम करने वाली है. आज विश्कर्मा जयंती भी है. इस अवसर पर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में 17 हजार हैलमेट बांटे जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को दोपहर तीन बजे चित्तौडगढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में चित्तौडगढ़ सेवा संस्थान की ओर से ‘नमो सुरक्षा कवच’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ‘हेलमेट नहीं है बोझ’ का सन्देश देते हुए 17000 निःशुल्क में हेलमेट वितरण किए जाएंगे।
वर्चुअली संबोधित करेंगे गडकरी
केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.पी.शामिल होंगे। वहीं भाजपा की ओर से दावा किया जा रहा है कि यह विश्व रिकॉर्ड होगा। इस दुराण सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक का मंच भी किया जाएगा।
अजमेर में मनेगा जन्मदिन
अजमेर में प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन सेवा कार्यों के द्वारा मनाया जाएगा। भाजपा कार्यसमिति के पूर्व सदस्य कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया, पीएम मोदी का जन्मदिन पर अजमेर के हाथी भाटा राजेन्द्रपुरा में केक काटकर मनाया जाएगा। इस दौरान यज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें पीएम मोदी के दीर्घायु जीवन की कामना की जाएगी।