Thursday, November 21, 2024

राजस्थान: डॉक्टरों का सर्वे हुआ फेल, पहले से ज्यादा खतरनाक हुआ डेंगू

जयपुर। राज्य के चिकित्सा विभाग ने दावा किया था कि इस बार डेंगू की मरीज ज्यादा नहीं बढ़ेंगे, लेकिन क्या विभाग द्वारा किया हुआ दावा फेल हो गया. वहीं क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण इस साल भी डेंगू का डरा देने वाला एक आंकड़ा सामने आया है.

डॉक्टरों का दावा हुआ फेल

राज्य के चिकित्सा विभाग ने दावा किया था कि इस बार डेंगू पावं नहीं फैला सकता है, लेकिन विभाग द्वारा किया सभी दावा फेल हो गया। डॉक्टरों ने बताया कि डेंगू बढ़ने का एक ही कारण है, क्षेत्र में लगातार बारिश व खराब रहन-सहन की जीवन शैली। वहीं बता दें कि इस वर्ष डेंगू पीड़तों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंच चुका है। स्वास्थ विभाग के तमाम रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि जनवरी से अब तक कुल 1015 मरीज बीमार हो चुके हैं। कुछ रिपोर्ट के अनुसार सामने आया है कि डेंगू अगस्त व सितम्बर महीना में कोटा शहर में खूब कहर बरपाया है। वहीं अगस्त में 283 मरीज डेंगू से पीड़ित मिले, जबकि 25 दिनों में पहले से डेंगू के 4 गुना ज्यादा मरीज सामने आ चुके हैं। इन दो महीने में कुल 900 से ज्यादा मरीज सामने आए है । इसमें अभी तक 7 डेंगू मरीजों की मौत हुई है, जबकि चिकित्सा विभाग ने कहा कि डेंगू से केवल एक मरीज की मौत हुई है. वहीं बता दें कि सोमवार को भी डेंगू के 13 और नए मरीज की लिस्ट सामने आई हैं।

डेंगू का स्ट्रेन में बदलाव

कहा जा रहा है कि इस बार कोटा समेत राज्यभर में डेंगू का स्ट्रेन बदलते देखा जा रहा है। वहीं कोटा के कुछ रोगियों में “स्ट्रेन डी-2” भी देखने को मिला है। बताया गया है कि स्ट्रेन डी-2 में मोरटेलिटी रेट अन्य किसी स्ट्रेन से ज्यादा होती है। हालांकि यह स्ट्रेन को काफी खतरनाक बतया जा रहा है.

राज्य में मिलने वाली डेंगू की सबसे अधिक मरीजों की लिस्ट
तलवंडी- 203 अनंतपुरा- 79
महावीर नगर-64 कुन्हाड़ी- 53
भीमगंजमंडी- 34 विज्ञान नगर- 26
गोविंद नगर-19 नयागांव- 18
बापू बस्ती-18 भदाना- 16
रंगबाड़ी-12 केशवपुरा-16

पिछले पांच साल के आंकड़े की सूचि
2016- 738
2017-1863
2018-759
2019-1342
2020- 15

Ad Image
Latest news
Related news