Sunday, November 24, 2024

Rajasthan: गुलाबी नगरी फिर से हुई गुलाबी, प्रदेश को मिला एक और टूरिस्ट डेस्टिनेशन

जयपुर। विश्व पर्यटन दिवस के शुभ अवसर पर गुलाबी नगरी में चार चांद लग गया है. बता दे कि नगर को चाँद की तरह खूबसूरत बनाने के लिए पुरानी विधानसभा में करोड़ों रुपए की लागत से राजस्थान- धरोहर संग्रहालय को बनाया गया है। राज्य के इस संग्रहालय में प्राचीन विभाग के अलग-अलग संग्रहालयों से लाई गई वस्तुओं को प्रदर्शन के तौर पर रखा जाएगा। संग्रहालय के कुल दो मंजिल में 40 से ज्यादा गैलरियां बनाई जा रही हैं, उन गैलरियां में जयपुर समेत समस्त राज्य की धरोहर को प्रदर्शित किया जाएगा। बता दें कि आज सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा संग्रहालय के दरबार हॉल, लेंड स्केप और फाउंटेन का उद्घाटन किया गया.

जानें विश्व पर्यटन दिवस से जुड़ी तमाम जानकारी

World Tourism Day 2023: विश्व पर्यटन दिवस हर वर्ष 27 सितंबर को मनाया जाता है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस दिन विश्व पर्यटन दिवस के रूप में मनाया जाता है. विश्व पर्यटन संगठन द्वारा इसे पहली बार शुरू किया गया था. इस दिवस को लोग पर्यटन को बढ़ावा और महत्व को समझने के लिए मनाते है. विश्व पर्यटन दिवस का एक खास उद्देश्य अलग-अलग जगहों की खोज करने की ख़ुशी में उत्सव मनाए जाते है.

यह दिवस आर्थिक विकास और उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. आपको बता दें कि विश्व पर्यटन दिवस पर्यटको के फायदों को बढ़ावा देने में मदद करता है. यह दिवस का उद्देश्य पर्यटन के महत्व को जागरूक करने के लिए हर वर्ष मनाया जाता है. जानकारी के मुताबिक पर्यटन एक राष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने में सहायता करता है.

राजस्थान में विश्व पर्यटन दिवस महत्वपूर्ण क्यों है?

प्रदेश पर्यटन स्थल के नाम से मशहूर है. यहां लोग पर्यटन के फायदों को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष काफी ज्यादा संख्या में पहुंचते है. पर्यटको की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार इस वर्ष विश्व पर्यटन दिवस पर एक धरोहर संग्रहालय का उद्घाटन किया है. ऐसे राज्य में काफी संख्या में पर्यटक स्थल है किन्तु पर्यटकों की संख्या में उछाल को देखते हुए हर वर्ष पर्यटन दिवस पर सरकार एक नया पर्यटन स्थल का लोकार्पण करती है.

Ad Image
Latest news
Related news