Thursday, September 19, 2024

Rajasthan: रेलवे ने रद्द की कई ट्रेनें, ट्रेनों के रुट में परिवर्तन, जाने यात्रा से जुड़ी तमाम खबरें

जयपुर। रेलवे ने 29 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच 50 ट्रेनों को तकनीकी संरक्षण के कारण रद्द कर दी है. वहीं बता दें कि रद्द की हुई ट्रेनों के लिस्ट में वंदेभारत, दिल्ली-अजमेर, जबलपुर-अजमेर समेत 27 ट्रेनों का नाम अंकित किया गया है. सभी ट्रेनों की अलग-अलग समय पर रद्द करने की ख़बरें सामने आई है. वहीं जानकारी के मुताबिक जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, कोलकाता-उदयपुर, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन में 40 ट्रेनों के रूट को टर्मिनेट कर दिया गया है।

ट्रेनें रद्द से जुड़ी तमाम जानकारी

ट्रैन का संचालन इन सभी स्टेशन से रद्द होने की जानकारी मिली है जिसमें 29 अक्टूबर को गुवाहाटी-उदयपुर, 30 अक्टूबर को जोधपुर-वाराणसी, वाराणसी सिटी-जोधपुर, अजमेर-अमृतसर, मदार-रेवाड़ी, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक जयपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-जयपुर-अजमेर, जयपुर-रेवाड़ी-जयपुर, जयपुर-फुलेरा-जयपुर ट्रेन, 31 अक्टूबर को जोधपुर-वाराणसी, 1 नवंबर को राजेद्र नगर- अजमेर, उदयपुर-गुवाहाटी, जोधपुर-वाराणसी,अजमेर-अमृतसर, 2 नवंबर को भगत की कोठी-इंदौर, वाराणसी सिटी-जोधपुर, अजमेर-अमृतसर, 3 नवंबर को अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर, अजमेर-राजेंद्र नगर, इंदौर-भगत की कोठी, जोधपुर-इंदौर, चंडीगढ़-अजमेर, अजमेर-सियालदाह, बरेली-भुज, जोधपुर-वाराणसी, अजमेर-अमृतसर, जयपुर-भोपाल ट्रेन, 4 नवंबर को चंडीगढ़-अजमेर, सियालदाह-अजमेर, भुज-बरेली, वाराणसी सिटी-जोधपुर, रेवाड़ी-फुलेरा, भोपाल-जयपुर ट्रेन शामिल है।

Ad Image
Latest news
Related news