Thursday, November 21, 2024

Rajasthan: वसुंधरा राजे ने दिया अपनी पार्टी को बूस्टर डोज़, कहा-भाजपा सरकार सफ़ेद पन्ने की तरह है

जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव नज़दीक है इसी बीच राजस्थान कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे टहला स्थित धार्मिक स्थल नारायणी धाम पर चल रहे दो दिवसीय पदयात्रा महासंगम के कार्यक्रम में शिरकत दी। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया नारायणी माता मंदिर पहुचंकर नारायणी माता मन्दिर में विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की। उन्होंने वहां अपना श्रद्धालु रूप दिखाया, वही मंदिर कमेटी की ओर से दुप्पटा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

महासंगम कार्यक्रम में श्रद्धालुओ को सम्बोधित किया

उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि यहां पर राजस्थान से ही नहीं बल्कि अन्य राज्य के लोग पदयात्रा में शामिल होकर यहां प्राथना करने पहुंचे हैं। दूर-दूर से सैन समाज के लोग ज्योति लेकर माता एवं सैन महाराज के पहुंचकर पूजा-पाठ करते है. मैंने 2013 से 2018 के बीच मे एक बहुत बड़ा आयोजन किया था। उस आयोजन में सैन समाज के लोग काफी संख्या में लोग आए थे। उस समय आप सभी लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया था और तब से आज तक हम दोनों एक दूसरे के साथ जुड़े हुए है, मैं आशा करती हूं कि हमारा साथ ऐसे ही बना रहे, अब हम एक पारिवारिक रुप से जुड़ गए हैं।

अपनी पार्टी को दिया बूस्टर डोज़

उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है सरकार तो भाजपा की आएगी क्योंकि भाजपा सरकार की काली करतूते नहीं बल्कि सफ़ेद पन्ने की तरह है और सरकार आएगी तो सड़के ही क्या इस क्षेत्र को भी आगे बढाने का काम भाजपा की सरकार अवश्य पूरा करने की काम करेगी। चम्पालाल महाराज एवं अचलानंद जी महाराज का सानिध्य मिला है, इन दोनों महाराजो ने हमारे हौसलो को बुलंद रखने का काम हमेशा करा है। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में हमेशा यह माना है कि कोई भी व्यक्ति कितना भी काम कर लें जब तक आस्था नहीं है जब तक भगवान के अंदर विश्वास नहीं है। तब तक आपके वो काम पूरे हो ही नहीं सकते।

Ad Image
Latest news
Related news