Monday, September 16, 2024

Rajasthan Election 2023: मेवाड़ की सीटों पर इतना वोटर्स बढ़े, जानें महिलाएं और ट्रांसजेंडर का आंकड़ा

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. ऐसे में सभी पार्टी लगातार कई महीनों से एक्टिव मोड में है. वहीं अब निर्वाचन विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां शून्य से शुरू हो चुकी है. आपको बता दें कि निर्वाचन विभाग ने मेवाड़ यानी उदयपुर की 8 विधानसभा सीटों के मतदाताओं की लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची से यह तो साफ हो गया है कि इस बार यहां की सीटों पर कितना मतदाता सरकार बनाएंगे। वहीं निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाताओं की आंकड़ों के सूचियों का अंतिम प्रकाशन जारी कर दिया गया है.

उदयपुर में कितना लाख मतदाता

जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद पोसवाल ने कहा कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के तहत किया गया है. इस लिस्ट को पहली मतदाता सूची माना जाएगा. चुनाव नामांकन की अंतिम दिन से 10 दिन पहले तक मतदाता सूची के लिए आवेदन स्वीकार किया जाएगा। आपको बता दें कि पहली सूची के बाद दूसरी पूरक सूची प्रचलित की जाएगी. निर्वाचन विभाग द्वारा जानकारी दी गई कि सूची के तहत उदयपुर जिले में 21 लाख 76 हजार 701 मतदाताओं का नाम मतदाता लिस्ट में पंजीकृत हैं. इस लिस्ट में 11,07,186 पुरूष, 10,69,491 महिला और 24 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. आपको बता दें कि इस साल कुल 33,293 मतदाताओं के नाम नए जोड़े गए, वहीं दूसरी तरफ 16,345 मतदाताओं का नाम निरस्त किया गया है.

8 विधानसभा में इतने वोटर्स

दरअसल, राजधानी जयपुर में 8 विधानसभा सीट है. वहीं राज्य निर्वाचन विभाग के तरफ से मतदाताओं के आंकड़ों जारी किए गए हैं और यह आंकड़े प्रत्येक विधानसभा सीटों के अनुसार जारी हुए हैं. आपको बता दें कि इन 8 विधानसभा सीटों में 6 पर भाजपा के विधायक और 2 पर कांग्रेस के विधायक हैं. कांग्रेस की सीट पर सबसे ज्यादा वोटर्स हैं, वहीं मजे की बात यह है कि मेवाड़ की सबसे अहम सीट पर सबसे कम वोटर्स हैं. दूसरी तरफ खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा 2,96,518 वोटर्स पंजीकृत हैं. इस क्षेत्र में कांग्रेस के डॉ दयाराम परमार विधायक के तौर पर मौजूद है. आपको बता दें कि उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 2,44,879 मतदाता हैं.

कितने बूथों पर होगा मतदान

उदयपुर में कुल 1,579 जगहों पर 2,209 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. जिसमे 286 गोगुन्दा में, 290 झाडोल में, 314 खेरवाड़ा में , 262 उदयपुर ग्रामीण में, 216 उदयपुर शहर में, 264 मावली में, 281वल्लभनगर में और 296 बूथ सलूम्बर में बनाए जाएंगे. आपको बता दें कि इस चुनाव की खास बात यह कि इस बार18 से 19 वर्ष के 85,242 मतदाताओं का नाम लिस्ट में शामिल हैं, ऐसे लोग पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

Ad Image
Latest news
Related news