जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को है. ऐसे में लगातार राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग जारी हैं। आपको बता दें कि इस जुबानी जंग के बीच एक ख़बर सामने आ रही हैं. जिसमे कांग्रेस से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा ने गहलोत सरकार को नरभक्षी तक बता दिया हैं. चुनाव को लेकर उदयपुर में एक रैली आयोजित की गई थी. इस बीच गुढ़ा ने रैली को संबोधित करने के दौरान CM गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CM गहलोत निकम्मा के साथ-साथ नरभक्षी भी हैं. उन्होंने बताया कि उदयपुर कुंभाराम नहर लिफ्ट परियोजना का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ, यह सरकार पूरी तरह से निकम्मी बन चुकी हैं. आपको बता दें कि गुढ़ा के इस विवादित बयान के कारण सियासत तेज हो गई हैं. यही नहीं गुढ़ा अपने विवादित बयान को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं.
रैली का आयोजन
आपको बता दें कि बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढा की रैली उदयपुरवाटी थाने में एससी एसटी एक्ट सहित मारपीट की धाराओं में दर्ज हुए शिकायतों को लेकर आयोजन किया गया था. इस हुंकार रैली को सात बत्ती से होकर शाकंभरी गेट तक निकाला गया था. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने पत्रकारों के जबाब देते हुए लाल डायरी का ज़िक्र भी किया। उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि लाल डायरी का जब राज सामने आएगा तब CM गहलोत को जेल जाना पड़ेगा।
नरभक्षी क्यों कहा?
अपने हुंकार रैली के दौरान गुढ़ा ने सीएम अशोक पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि CM गहलोत नरभक्षी हैं. दरअसल गुढ़ा ने एक बड़ा तंज कसते हुए कहा, CM गहलोत आज तक सबको निपटाने का काम किए हैं. उन्होंने बलराम जाखड़ को निपटाया, खेत सिंह राठौड़ को निपटाया, गुलाब सिंह शक्तावत को निपटाया, अब इनका इरादा है कि गुढ़ा को निपटा दें, जो असंभव हैं। CM गहलोत आज तक उदयपुर वालों के लिए पानी की समस्याओं को लेकर समाधान नहीं निकाल पाए तो इनसे निकम्मा इस राजस्थान के धरती पर और कोई नहीं हो सकता हैं. इस बयान पर राज्य में सियासत गर्माने की संभावना हैं.