जयपुर। राजस्थान में कुछ महीने बाद ही चुनावी बिगुल बजना है. ऐसे में प्रदेश में सभी पार्टी अलर्ट हो चुकी हैं. इस बीच प्रदेश में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी ताकत चुनावी में झोंक दी हैं. आपको बता दें कि राजस्थान में सिरोही जिले की रेवदर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे एक बीजेपी उम्मीदवार को टिकट मांगने के दौरान शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि जब वह टिकट मांगने के लिए विधानसभा क्षेत्र पहुंचे तब उनके पास मौजूद बैनर पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की फोटो लगी हुई थी. वहीं इस बैनर को भाजपा के तरफ से आयोजित अभियान के तहत बैनर को एक गाड़ी पर लगाया गया था. वहां मौजूद लोगों का उनका ध्यान उस पोस्टर की तरफ खींचा, जिसके पश्चात बैनर को गाड़ी से उतार लिया गया.
बैनर में किसकी-किसकी तस्वीर शामिल
आपको बता दें कि बीजेपी के इस बैनर में PM मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राज्य कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष की तस्वीर लगी हुई थी. आपको बता दें कि गलती से बीजेपी के सीपी जोशी चित्तौड़गढ़ से सांसद के तस्वीर के जगह राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तस्वीर छप गई थी.
बैनर छपवाने की वजह
रमेश कुमार कोली के द्वारा इस बैनर को बनवाया था। कोली ने बताया, ‘जन-संपर्क अभियान’ के लिए इस बैनर को छपवाए थे, हालांकि दुकानदार की गलती के कारण बीजेपी के सीपी जोशी की जगह कांग्रेस के सीपी जोशी की तस्वीर लग गई. साथ में पोस्टर छपवाने वाला कोली ने बताया कि “मैं दो दिनों से यहां नहीं था” ऐसे में पोस्टर को प्रचार के लिए दो से तीन जगह इस्तेमाल किया गया था. साथ में उन्होंने कहा कि जब मुझे इसकी जानकारी मिली तब मैंने पोस्टर को हटवा दिया।
टिकट की मांग
आपको बता दें कि कोली ने यह स्पष्ट तौर पर बताया कि वह विधानसभा चुनाव के लिए सिरोही के रेवदार से टिकट मांग रहे हैं. साथ में उन्होंने कहा कि इस सीट से भाजपा के जगसी राम विधायक हैं. वहीं इलाके के कांग्रेस नेता भवानी सिंह भटाना ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा के सीपी जोशी की पहचान अपने क्षेत्र तक ही सिमित हैं और यहां तक कि राज्य के सभी कार्यकर्ता भी उन्हें नहीं जानते हैं. वहीं आपको बता दें कि दो बार के भाजपा सांसद सीपी जोशी को इस साल मार्च में सतीश पूनियां के जगह पर पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.