जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने को हैं. ऐसे में भाजपा के तरफ से अभी तक उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की गई हैं. अब अनुमान है कि जल्द ही बीजेपी अपनी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी। आपको बता दें कि राज्य की 44 में से कुछ सीट ऐसी हैं जहां भाजपा पहले से निर्बल है, वहीं कुछ सीटों की बात करे तो वहा कांग्रेस से सीधे मुकाबले की आशंका है। हालांकि इस कारण भाजपा पार्टी इन सभी सीट पर सर्वें के द्वारा क्रॉस चैक कर रही है। सर्वे के माध्यम से भाजपा यह पता लगया हैं कि सर्वे में जो मजबूत उम्मीदवारों के नाम सामने आया हैं, वे सही में विपक्ष को टक्कर देने की स्थिति में हैं या नहीं।
सीटों का ब्योरा
प्रदेश में चार सीट जयपुर से एवं पूर्वी राजस्थान और शेखावटी क्षेत्र की अन्य सीटें शामिल हैं। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इन सीटों से अब चौंकाने वाले नाम सामने आ सकते हैं। केंद्र सरकार के तरफ से सर्वें काे क्रॉस चैक कराया जा रहा है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले दिल्ली में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रदेश के कुछ दिग्गज नेताओं ने अपने-अपने पैनल बताए, परंतु अधिकांश नाम अलग-अलग थे। हालांकि हाईकमान को ये नेताओं की गुटवाजी पसंद नहीं आई.
भाजपा के क्रॉस चैक से ये सीट आए सामने
आपको बता दें कि राज्य में कांग्रेस विधायक सीट से सादुलशहर, रायसिंह नगर, खाजूवाला, बीकानेर पश्चिम, कोलायत, सरदारशहर, झुंझुनूं, धोद, कोटपूतली, किशनपोल, हवामहल, आदर्श नगर, सिविल लाइन्स, चाकसू, अलवर ग्रामीण, डीग-कुम्हेर, वैर, सपोटरा, दौसा, निवाई, टोंक, मसूदा, डेगाना, बाड़मेर, सरदापुरा, गुढ़ामलानी, वल्लभनगर, बागीदोरा, निम्बाहेडा, हिंडौली शामिल हैं।
भाजपा विधायक वाली सीटें का ब्योरा
राज्य में सूरतगढ़, सांगरिया, पीलीपंगा, नोखा, धौलपुर, मांडलगढ़ में बीजेपी के विधायक की सीट शामिल हैं।
अन्य पार्टी व निर्दलीय
प्रदेश में अन्य पार्टी व निर्दलीय में खंडेला, शाहपुरा, बहराेड़, नगर, भरतपुर, महवा, खींवसर शामिल हैं.
नेताओं को रणनीतिकार बनाने की फैसला
भाजपा के हाईकमान द्वारा संकेत मिल चुका है कि अब राज्य में कुछ नेता चुनाव लड़ने की बजाय चुनाव में रणनीतिकार की भूमिका निभाएंगे। आपको बता दें कि रणनीतिकार में वरिष्ठ नेता और सांसद भी शामिल हो सकते हैं। इस ख़बर को सुनने के बाद कुछ नेताओं की नींद तक नहीं आ रही हैं.