Friday, November 8, 2024

Rajasthan: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 12 अक्टूबर को ये 12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

रेलवे का अलर्ट। यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 12 अक्टूबर को करीब 12 ट्रेनें पूरी तह से रद्द रहेंगी। आपको बता दें कि इस बीच आप कही जाने कि प्लान कर रहे है तो इससे पहले रेलवे द्वारा जारी की गई लिस्ट को जरूर देखें। दरअसल उत्तर-पश्चिम रेलवे प्रशासन की तरफ से जानकारी मिली है कि मेंटेनेंस से जुड़े कार्यों के कारण ट्रेनों का संचालन इन इलाकों में प्रभावित रहेगा। आपको बता दें कि कुल 12 ट्रेनों को एक साथ रद्द करने के पीछे बीकानेर मंडल के सूरतगढ़ स्टेशन पर सूरतगढ़ यार्ड में मेंटेनेंस का कार्य बताया गया है. वहीं दूसरी तरफ अनाजमंडी और करनावास स्टेशनों के बीच अंडरब्रिज का कार्य जारी हैं। अलग-अलग जगहों पर निर्माण कार्यों के वजह से करीब 20 ट्रेनों के संचालन में दिक्कत होने वाली है.

12 ट्रेनें रहेंगी रद्द

आपको बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी हैं कि 12 अक्टूबर को कुल कुल 12 ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। वहीं 4 अन्य ट्रेनों का संचालन देर से किया जाएगा। हालांकि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा बताया गया कि अनुरक्षण कार्य होने के कारण ट्रेनों का सामान्य संचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द ट्रेनों की लिस्ट

-ट्रेन नंबर 09747 सूरतगढ़ अनूपगढ़ रद्द

  • ट्रेन नंबर 04779 श्रीगंगानगर सूरतगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 04762 सूरतगढ़ श्रीगंगानगर रद्द
  • ट्रेन नंबर 09748 अनूपगढ़ सूरतगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 09743 सूरतगढ़ अनूपगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 09749 सूरतगढ़ बठिंडा रद्द
  • ट्रेन नंबर 04771 बठिंडा अनूपगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 09744 अनूपगढ़ सूरतगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 04772 अनूपगढ़ बठिंडा रद्द
  • ट्रेन नंबर 09750 बठिंडा सूरतगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 09751 सूरतगढ़ अनूपगढ़ रद्द
  • ट्रेन नंबर 09752 अनूपगढ़ सूरतगढ़ रद्द

2 ट्रेनें आंशिक रद्द

आपको बता दें कि 17 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 09635 जयपुर रेवाड़ी अलवर स्टेशन तक ही संचालित होंगी। वहीं ट्रेन नंबर 09636 रेवाडी-जयपुर-रेवाड़ी की जगह अलवर से जयपुर चलेगी।

जानकारी के लिए इस नंबर पर कॉल करें

आपको रेलवे संबंधित जानकारी चाहिए तो रेलवे हेल्प लाइन 139 पर कॉल करें। यह अपील रेलवे विभाग द्वारा जारी की गई है. अगर आप जानकारी के साथ सफर करते है तो आपको यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Ad Image
Latest news
Related news