जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए तारीख की घोषणा हो गई है। भाजपा ने उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी हैं। ऐसे में राज्य से एक ख़बर सामने आर ही है जिसमें भाजपा प्रत्याशियों की एक फेक सूची जारी कर दी गई हैं। फेक लिस्ट जारी होने के कारण सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हड़कंप मचा हुआ है। यह सूची भाजपा की दूसरी अधिकृत सूची के नाम से खूब वायरल हो रहा है। इसमें शामिल प्रत्याशियों के नाम देखकर कोई हैरान हुआ तो कोई परेशान, कोई खुश हुआ तो कोई मायूस। लेकिन जब बाद में इस सूची के फेक होने की जानकारी सामने आई तब जाकर सभी की सांस में सांस आई।
कुल 9 नाम शामिल
इस फेक लिस्ट में सीकर सीट से आशीष तिवाड़ी, शाहपुरा सीट से मनीष यादव, चौमूं सीट से रामलाल शर्मा, जयपुर के सिविल लाइंस सीट से रेखा राठौड़, जयपुर की सांगानेर सीट से डॉ अरुण चतुर्वेदी, बगरू सीट से कांता सोनवाल, डीडवाना सीट से ओमदास जी, सीएम अशोक गहलोत की सरदारपुरा सीट से गजेंद्र सिंह शेखावत और शिव सीट से रविंद्र सिंह भाटी के नाम शामिल हैं.
पहली सूची से हू-ब-हू मिलता-जुलता
बता दें वायरल हुई भाजपा की फेक लिस्ट में कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही है। दरअसल, इसका ज़्यादातर नाम हाल ही में जारी हुई पहली सूची से हू-ब-हू मिलता-जुलता दिख रहा है। इस लिस्ट में टेक्स्ट से लेकर आखिर में लिस्ट जारीकर्ता के हस्ताक्षर और सील तक एक जैसा ही नज़र आया है। लिस्ट के बॉटम भाग में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह के हस्ताक्षर भी दिखे हैं।
ज़बरदस्त तरह से वायरल हुई
बात करें प्रत्याशियों की दूसरी सूची की तो इस नाम से फेक सूची इतनी ज़बरदस्त तरह से वायरल हुई कि प्रदेश भाजपा को इस बारे में बाकायदा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अलर्ट सन्देश जारी करना पड़ा। पार्टी ने एक पोस्ट में इस फेक सूची की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘Fake List Alert ! भाजपा के प्रत्याशियों की दूसरी सूची की प्रतीक्षा अभी जारी रहने वाली हैं।
नए चेहरों को मौका
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने सोमवार को प्रदेश में 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी। पहली सूची में सात सांसद चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। 17 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया, जबकि 17 सीटों पर पुराने चेहरों पर दांव खेला है। पहली लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम काट दिए गए है। हालांकि भैरों सिंह के दामाद नरपत सिंह राजवी का टिकट काट दिया गया है। इस प्रकार जयपुर की झोटवाड़ा से पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत का भी टिकट काटा गया है।