Friday, November 22, 2024

Rajasthan Weather : नवरात्री के पहले दिन इन्द्र देव होंगे राजस्थान में मेहरबान, कई जिलों में बारिश का अनुमान…

जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मौसम अपना मिजाज बदलने के मूड में है। आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है। ऐसे में माँ दुर्गा के साथ इन्द्र देव भी पूरा मेहरवान होने के लिए तैयार हैं। आज प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश के पूरे आसार है। वहीं बता दें कि राज्य से मानसून पिछले महीने ही विदा हो गया था लेकिन मौसम में दोबारा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने बताया हैं कि राजस्थान के कुल 25 जिलों में आज से 18 अक्टूबर तक बारिश की संभावना हैं। बारिश के साथ ही प्रदेशभर में तापमान सामान्य से नीचे लुढ़केगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असर

बता दें कि मौसम में बदलाव आने के बाद आगामी दिनों में राजस्थान में गर्मी से लोगों को निजात मिलेगा। जिसके बाद दिन का तापमान भी पहले की अपेक्षा सामान्य और नरम होगा। वहीं मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आज से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन से चार दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने का आशंका है. बारिश के कारण प्रदेश में दिन और रात के तापमान में गिरावट होने के कारण सर्दी बढ़ने का अनुमान है।

बारिश का दौर सक्रिय

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आगामी तीन से चार दिनों तक करीब 25 जिलों में तेज बारिश के साथ ठंडी हवा चलने के भी आसार है। बारिश होने के कारण प्रदेश में सर्दी का सितम भी शुरू हो जाएगा।

25 जिलों में बारिश के आसार

प्रदेश के कुल 25 जिलों में बारिश के आसार है। जिलों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर,चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और श्रीगंगानगर शामिल है। वहीं आज की बात करें तो इन जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। जिलों में जैसे बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर और श्रीगंगानगर शामिल है। बताया जा रहा है कि इन जिलों में बारिश के साथ आगामी दिनों में सर्दी का कहर भी शुरू हो जाएगा।

Ad Image
Latest news
Related news