जयपुर। राजस्थान में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। ऐसे में प्रदेश भर में वोटिंग 25 नवंबर को होगा। चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस बार के चुनाव में महिलाओं, दिव्यांग और यूथ मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने अनोखी पहल बनाई है। बता दें कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक दिव्यांग बूथ, महिला बूथ और यूथ बूथ बनाया जाएगा। वहीं खास बात यह है कि दिव्यांग बूथ की कमान दिव्यांग कार्मिकों को सौंपी जाएगी। इसके साथ महिला मतदान केन्द्र में केबल महिला कार्मिक ही मतदान कराने की जिम्मा निभाएंगी। बता दें कि यूथ मतदान केन्द्र में 40 वर्ष से कम आयु के कार्मिकों को तैनात किया जएगा। इसके साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग, महिला और यूथ बूथ बनाने की तैयारी चल रही हैं। राजधानी (जयपुर) में 19 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाए जा रहे है और महिला और यूथ के लिए 152-152 मतदान केंद्र बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
विशेष ट्रेनिंग
आपको बता दें कि जयपुर जिले में 323 विशेष बूथ तैयार किया जा रहा है। जहां महिला, यूथ और दिव्यांग कार्मिकों की ड्यूटी लगाई जाएगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इन केन्द्रों में तैनात होने वाले सभी कार्मिकों को विशेष तरह की ट्रेनिंग भी दिया जाएगा। वहीं हर विधानसभा क्षेत्र में कुल 17 विशेष बूथ बनाए जा रहे है। अनुमान है कि करीब दो हजार कार्मिकों को इन बूथों पर तैनात किया जाएगा।
आचार संहिता जारी
राजस्थान में चुनावी तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन काफी अलर्ट है। राज्य में चुनावी माहौल के बीच जनता पर खास नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि इससे जनता को वोटिंग में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर पुलिस अलर्ट है और राज्य शांति और निष्पक्ष ढ़ंग से चुनाव कराने की तैयारी शुरू हो गई है।