Thursday, November 21, 2024

Rajasthan Election 2023 : 18 अक्टूबर को जेपी नड्डा रहेंगे कोटा के दौरे पर

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार (18 अक्टूबर) को कोटा के दौरे पर रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोटा में वो कई पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ कोटा संभाग की 17 विधानसभा सीटों को लेकर मंथन करेंगे। बताया जा रहा है कि यह बैठक चुनावी दृश्टिकोण से काफी अहम मानी जा रही है। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा (बुधवार) सुबह 11 बजे कोटा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके पश्चात वह यहां से सीधे निजी होटल में जाएंगे, जहां पर वो झालावाड़ बारां, कोटा और बूंदी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे।

कृष्ण कुमार सोनी ने बताया

बीजेपी के जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने बताया कि कोटा में आयोजन की जा रही इस मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष, महामंत्री, प्रदेश के पदाधिकारी, मोर्चा के पदाधिकारी और कोटा संभाग के विधायकों के मौजूदगी में इनलोगों के साथ चर्चा की जाएगी. बता दें कि इसके अलावा नड्डा संभाग के पदाधिकारी, जिले के पदाधिकारी, संयोजक, विधानसभा प्रभारी और कुछ प्रमुख लोगों से भी वार्ता करेंगे.

पदाधिकारियों से करेंगे संवाद

आपको बता दें कि जेपी नड्डा का इससे पहले भी कितनी बार कोटा आने का प्रोग्राम बनता बिगड़ता रहा है। वहीं इस बार अनुमान है कि जेपी नड्डा बुधवार सुबह-सुबह कोटा पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि वह जयपुर एयरपोर्ट से डायरेक्ट कोटा एयरपोर्ट पहुंचेगे। बता दें कि जेपी नड्डा का कार्यक्रम पहले से ही तय हो चुका है. बताया जा रहा है कि एक निजी होटल में उनकी बैठकों का दौर चलेगा. इन बैठकों के लिए तैयारी शुरू हो गई है. वहीं पहले कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी.

विधानसभा चुनाव को लेकर होगी चर्चा

इस बैठक में केवल गिने-चुने लोगों को ही बुलाया गया है. बता दें कि इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी के साथ कोटा संभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी से भी चर्चा की जाएगी. इस बैठक में जिले के पदाधिकारी के साथ जिला विधानसभा संयोजक और प्रवासी प्रभारी भी शामिल रहेंगे. अनुमान है कि बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव के साथ संगठनात्मक विषय पर भी चर्चा होगी. वहीं इस साल के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी गई है लेकिन इस लिस्ट में कोटा संभाग से एक भी नाम नहीं आया है।

बैठक काफी महत्वपूर्ण है

बीजेपी जेपी नड्डा के कल के दौरे को चुनावी माहौल के बीच बेहद ही अहम मान रही है. वहीं कोटा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और लोकसभा अध्यक्ष का गृह क्षेत्र है। इस कारण इस बैठक को और अधिक महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. बीजेपी प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ने लगी है। इस बैठक को चुनावी दृष्टिकोण से भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Ad Image
Latest news
Related news