जयपुर। रेलवे कर्मियों को जल्द ही दिवाली गिफ्ट के तौर पर सातवां वेतन आयोग की शुरुआत हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार आगामी कुछ दिनों में ही दीपावली बोनस की घोषणा कर सकती है। वही बता दें कि पिछले वर्ष सरकार के तरफ से रेलवे कर्मियों को दीपावली के बोनस के तौर पर 1832 करोड रुपए का बोनस दिया गया था। जो की 78 दिनों के हिसाब से कुल 17951 रुपए का दिया गया था। वहीं इनमें जोधपुर मंडल के करीब 15 हजार कर्मचारियों पर 18 करोड़ का बोनस दिया गया था।
सातवें वेतन के तौर पर बोनस की मांग
आपको बता दें कि रेलवे कर्मियों ने दीपावली बोनस के तौर पर सातवें वेतन आयोग के आधार पर बोनस की डिमांड की है। वहीं उनका कहना है कि अभी तक हम लोगों को छठवें वेतन आयोग के तौर पर ही बोनस दिया जाता है। साथ ही रेलवे कर्मियों का कहना है कि जब सरकार ने सातवें वेतन आयोग को लागू कर दिया हैं तो दीपावली बोनस पर छठवां वेतन आयोग का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब हमें दीपावली बोनस में सातवां वेतन आयोग के तहत बोनस दिया जाए। वहीं बता दें कि रेलवे कर्मचारी संगठनों की यह मांग नई सिफारिश के तौर पर की गई है।
7th Pay Commission के आधार पर वेतन मिले तो ज्यादा फायदा
आपको बता दें कि रेलवे अपने नॉन गैजेट ऑफिसर को 78वें दिन के वेतन के बराबर दिवाली बोनस देता है। वही बता दें कि इसकी सर्वे ग्रुप डी के कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन के आधार पर किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक बताया गया है कि छठवें वेतन आयोग के तौर पर न्यूनतम वेतन सात हजार रूपए बनता हैं और ऐसे में 78 दिन का पूरा बोनस 18 हजार होता है।
सातवें वेतन में न्यूनतम वेतन कितना?
जानकारी के लिए बता दें सातवें वेतन आयोग ने न्यूनतम वेतन 18000 रुपए कर दिया है। इसके अनुसार बोनस अब 46 हजार रूपए से अधिक बनता है। ऐसे आपको बता दे कि रेलवे विभाग के अच्छे प्रदर्शन पर रेलवे कर्मियों को हर साल दीपावली पर बोनस दिया जाता है। ऐसे में बोनस का निर्णय रेलवे की कमाई और खर्चो के तौर पर ही लिया जाएगा।
बैनर तले विरोध प्रदर्शन
रेलवे कर्मियों ने जानकारी दी है कि अगर दुर्गा पूजा से पहले बोनस मिल जाता है तो अच्छा रहेगा, अगर इस साल सातवें वेतन आयोग के तौर पर बोनस नहीं मिलेगा तो ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के बैनर तले सभी रेलवे कर्मी जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। वही आपको बता दे कि इसकी जानकारी देते हुए रेलवे कर्मियों ने उच्च पदाधिकारी को बताया है कि सातवें वेतन आयोग के आधार से ही इस दीपावली पर बोनस दी जानी चाहिए।