Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Election 2023 : बीजेपी का प्लान, चुनावी मैदान में फिर उतरेंगे विधायक

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के तारीख की घोषणा हो गई है। प्रदेश भर में मतदान 25 नवंबर को होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में प्रदेश में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 41 सीटें पर कुल 7 सांसदों को टिकट दिया है। वहीं अब दूसरी लिस्ट को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। बता दें कि राजस्तान में वर्त्तमान तौर पर बीजेपी के 70 विधायक है। अनुमान है कि बीजेपी अब इन सभी विधायकों में ज़्यदातर विधायकों को फिर से टिकट देने की मूड में है। पार्टी ने बताया है कि बीजेपी अपनी दूसरी लिस्ट में 50 से अधिक विधायकों को फिर से चुनावी मैदान में उतारने का मूड बना रही है।

विधायकों की रिपोर्ट कार्ड ठीक आई

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि पार्टी के सर्वे में लगभग विधायकों की रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इसलिए पार्टी ने बताया है कि कोर कमेटी की बैठक में उन नामों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा नहीं हुई जिस कारण पार्टी उन नामों में से ही अधिक नेताओं को टिकट देने का प्लान बना चुकी है।

वरिष्ठ विधायक संकट में

बीजेपी इस बार अपनी दूसरी लिस्ट में उम्रदराज विधायकों को टिकट देने के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि 75 साल से ऊपर विधायकों के ऊपर संकट दिख रहा है। वहीं पार्टी से निलम्बित विधायक कैलाश मेघवाल और सूर्यकांता व्यास जिनकी उम्र 75 पार है, अनुमान है कि इनलोगों को भी टिकट से वंचित रहना पड़ सकता है। दूसरी तरह हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए देवी सिंह भाटी का भी टिकट संकट में पड़ सकता है। अगर बीजेपी भाटी को टिकट देती है तो यह नियम टूट जाएगा।

इनके टिकट पर संशय

आपको 2018 विधानसभा चुनाव की बात बताय तो इस चुनाव के दौरान विधानसभा से करीब 5 विधायक गायब थे। खास बात यह है कि उस दौरान सरकार पर संकट की स्थिति बनी थी। ऐन मौके पर पांच विधायकों ने सरकार को धोखा दिया था। जिस कारण पार्टी हाईकमान ने खास तौर पर इसे लेकर नाराजगी जताई थी साथ ही घोषणा की थी कि आगामी दिनों में इन विधायकों को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। इसलिए बताया जा रहा है कि इन विधायकों को पार्टी टिकट से वंचित रखे।

Ad Image
Latest news
Related news