Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Election 2023 : क्या कांग्रेस के अकाउंट में कमल धारी शिफ्ट होंगे ? जानें यह क्यों बना चर्चा का विषय

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है। ऐस में राजनीतिक दलों के बीच सियासी सरगर्मी भी तेज हो गई है। बीजेपी को लेकर एक ख़बर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी में भगदड़ का दौर शुरू हो गई है। पार्टी के कई नेता कांग्रेस के संपर्क से जुड़ चुके है। वहीं बीजेपी ने राज्य में अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है, दूसरी लिस्ट को लेकर जल्द ही कुछ तजा अपडेट सामने आने का अनुमान है। हालांकि कांग्रेस भी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जल्दी जारी करेगी।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान

गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि CM अशोक गहलोत के सरकार ने अपने कार्यकाल में राजस्थान में अच्छा काम किया है। राज्य में सभी क्षेत्रों के लिए कल्याणकारी योजना पर अच्छा काम हुआ है। वहीं इस दौरान उन्होंने गहलोत और पायलट का ज़िक्र करते हुए कहा कि ये दोनों पार्टी के समझदार और सीनियर नेता है। साथ ही कहा कि गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

बीजेपी में भगदड़ की स्थिति

रंधावा ने मीडिया के सवाल पर जबाव देते हुए कहा कि बीजेपी ने जब से राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है तभी से पार्टी के अंदर भगदड़ मची हुई है। बीजेपी के नेता बगावत पर उतर चुके है। वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस की लिस्ट तैयार हो गई है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने संसदीय बोर्ड और सबसे राय विचार के बाद ही अपनी पहली लिस्ट तैयार की है। लिस्ट को आगामी दो दिनोंके अंदर जारी किया जाएगा।

टिकट मांगने का अधिकार सबका है

रंधावा ने कांग्रेस में गुटबाजी और टिकट नहीं मिलने पर बगाबत से जुड़े सवालों पर कहा कि टिकट मांगना सबका अधिकार है। लेकिन पार्टी ने इस साल के चुनाव के लिए विशेष सर्वे कराए है। उस सर्वे के दौरान उम्मीदवारों से फीडबैक लिया है। वहीं राज्य में आलाकमान की सहमति से टिकट जारी होंगे।

Ad Image
Latest news
Related news