जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रविवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। बता दें कि पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। वहीं दूसरी सूची में जयपुर के अमीन कागजी को किशनपोल विधानसभा से, रफीक खान को आदर्श नगर से, प्रताप सिंह खाचरियावास को सिविल लाइंस से फिर से उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली तक प्रदर्शन किया गया
रोचक बात यह है कि रफीक खान और अमीन के विरोध को पार्टी ने फिर से दरकिनार करते हुए उन पर दांव खेला है। बता दें कि लिस्ट जारी होने से पहले इन दोनों नामों के खिलाफ अन्य दावेदारों ने मोर्चा खोल रखा था। वहीं आमीन कागजी के विरोध में दिल्ली तक प्रदर्शन किया गया था। खास बात यह है कि इन तीनों सीटों पर 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। 2018 के चुनाव में अमीन कागजी ने भाजपा के मोहनलाल गुप्ता को किशनपोल सीट से मात दी थी। प्रताप सिंह खाचरियावास ने अरुण चतुर्वेदी को सिविल लाइंस से शिकस्त दी थी। वहीं आदर्श नगर में बीजेपी उम्मीदवार अशोक परनामी को रफीक खान ने बीते चुनाव में हराया था।
अब तक पांच उम्मीदवार ऐलान
आपको बता दें कि जयपुर के कुल 10 सीटों में से अब तक पांच सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो चुका है। शनिवार को पार्टी की पहली सूची में अर्चना शर्मा को मालवीय नगर से और पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से मैदान में उतारा गया है।
कुछ सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा का इंतजार
वहीं जयपुर की हवामहल, विद्याधर नगर, आमेर विधानसभा क्षेत्र, झोटवाड़ा, बगरू में उम्मीदवार के नामों का ऐलान होना बाकी है। बताया जा रहा है कि पार्टी की तीसरी सूची में इन तमाम सीटों पर उम्मीदवार घोषणा हो सकती है।
हवामहल – बगरू विधानसभा क्षेत्र में फंसा पेंच
तमाम सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि हवामहल और बगरू विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार चयन को लेकर पेंच फंसा पड़ा है। महेश जोशी हवामहल से गंगा देवी बगरू से, इन नामों पर तमाम नेताओं की सहमति नहीं बन पा रही है। जिस कारण माना जा रहा है कि इन दोनों सीटों पर फैसला बाद में हो सकती है।