जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा हो गई है। बसपा ने एक और लिस्ट जारी की है जिसमे चार उम्मीदवारों के नाम अंकित हैं। ऐसे में बता दें कि इस साल का राजस्थान विधानसभा चुनाव बेहद रोचक स्थिति में है। सभी राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बड़े सूझ-बुझ के साथ कर रहे है। वहीं कई जगह टिकट को लेकर कोहराम मची हुई है। ऐसे में जिन्हे टिकट मिला वह खुश है लेकिन कई जगहों पर टिकट से वंचित दावेदार विरोध भी शुरू कर दिए है। वहीं कांग्रेस और बीजेपी कुछ दिनों के अंदर अपनी तीसरी लिस्ट जारी करने की तैयारी में है।
देर रात एक नई लिस्ट जारी हुई
BSP ने 23 अक्टूबर को देर रात एक नई सूची जारी की है। जिसमें चार प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बसपा प्रेस रिलीज़ की तरफ से बताया गया है कि BSP पार्टी सुप्रीमो मायावती के आदेश पर राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए चार प्रत्याशि की लिस्ट जारी की है। बता दें कि जिन प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है उन्हें विधानसभा का प्रभारी भी बनाया गया है।
उम्मीदवारों के नाम
सांगानेर से रामलाल चौधरी उम्मीदवार बने
रामगढ़ से दीवान चंद को मौका मिला
बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर प्रत्याशि बने
कोटपूतली से प्रकाश चंद्र सैनी को मैदान में उतारा गया।
BSP के 26 प्रत्यशियों के नामों का किया ऐलान
21 अक्टूबर को बसपा ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। वहीं 22 अक्टूबर तक राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया था। बता दें कि अब तक कुल 26 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो गई है।
2023 का चुनावी समीकरण
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगी। प्रदेश के 200 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। वहीं चुनावी रिजल्ट 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। बीजेपी ने अभी तक कुल 124 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। कांग्रेस की बात करें तो यह अब तक कुल 76 प्रत्यशियों के नामों का एलान कर दिया है। अनुमान है कि जल्द ही शेष सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा हो सकती है।