जयपुर। राजस्थान में प्रवर्तन निर्देशालय FEMA (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999) के एक मामले में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे को समन जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि राजस्थान में हुए पेपर लीक के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने आज सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर छापेमारी की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट ( फेमा ) केस में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। फिलहाल ED डोटासरा और उनके रिश्तेदारों से इस मामले में पूछताछ की जा रही है।
पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी
बताया जा रहा है कि ED की टीम डोटासरा के जयपुर के सिविल लाइंस में सरकारी आवास सहित सीकर स्थित निजी निवास पर भी पहुंची है। सूत्रों के मुताबिक जयपुर में 3 और सीकर में 2 जगह पर ED की रेड चल रही है। छापों के बाद डोटासरा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- ‘सत्यमेव जयते’। वहीं, ईडी के छापे को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत ने दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई है। ईडी की टीम डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है। पेपर लीक को लेकर आज ईडी ने पहली बार डोटासरा के घर पर छापेमारी की है। दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ में केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद हैं। डोटासरा सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं। यह कहा जा रहा था कि गोविंद सिंह डोटासरा अपने सीकर स्थित निवास पर मौजूद हैं। यहां करीब 9:30 बजे ईडी के अधिकारी डोटासरा के घर पर पहुंचे थे। जहां पहले पोर्च में बैठकर उनसे पूछताछ की गई जिसके बाद डोटासरा के घर में बने ऑफिस में भी उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया गया।
सीएम गहलोत का बीजेपी पर हमला
इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर ED की रेड रोज इसलिए होती है क्योंकि भाजपा ये नहीं चाहती कि राजस्थान में महिलाओं , किसानों और गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके। इसी के साथ उन्होंने अपने सोशल मीडिया X पर ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा है। राजस्थान में कांग्रेस की गारंटियों पर पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा था कि मैं एक बात की गारंटी देना चाहता हूं कि पेपर लीक प्रकरण में राजस्थान के साथ जो धोखा हुआ है भाजपा उसकी तह तक जाएगी। इसे लेकर बुधवार को झुंझुनू में कांग्रेस ने अपनी दो बड़ी गारंटी लांच कर राजनीतिक माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी।