Sunday, November 3, 2024

Rajasthan ED Raid : कांग्रेस कमेटी आज करेगी ED के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में राजनीति पार्टी के साथ-साथ ED और CBI भी एक्शन मोड में नज़र आ रही है। बता दें कि कल (गुरुवार) को प्रदेश के कई कांग्रेस नेताओंं के आवास पर ED ने छापेमारी की है। ED की छापेमारी प्रदेश के दिग्गज नेता एंव कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आवास से लेकर उनके 10 ठिकानो पर की गई है। साथ ही CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन भी भेजा गया है। प्रदेश में चुनावी माहौल के बीच ED की इस कार्रवाई से राजनीति गलियारों में सियासी सरगर्मी तेज हो रही है, इस कारण आज यानी 27 अक्टूबर को दोपहर 2:30 बजे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी जयपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी।

प्रदर्शन में शामिल

बता दें कि कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। इनमें CM अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहेंगे।

30 अक्टूबर को पेश होंगे

गुरुवार को राजस्थान में कांग्रेस नेता के करीब 10 ठिकानो पर ED ने छपेमारी की है। इसको लेकर राज्य में हलचल मची हुई है। बता दें कि ED ने CM गहलोत बेटे समेत कई दिग्गज नेताओं की नींद उड़ा दी है।वहीं वैभव गहलोत को ED ने जो समन जारी किया है उसके अनुसार आज दिल्ली में पेश होना था। बता दें कि वैभव ने ED से पेशी के लिए 15 दिन का समय मांगा था। फिलहाल ED ने इसे ख़ारिज करते हुए वैभव गहलोत को 4 दिन का समय दिया है। बता दें कि वैभव गहलोत को अब 30 अक्टूबर को ED के समक्ष पेश होना है।

चुनावी समीकरण 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव में सिर्फ कुछ दिन ही शेष रह गए है। प्रदेश भर में वोटिंग 25 नवंबर को होगी और 3 दिसंबर को चुनावी परिणाम जारी किया जाएगा। ऐसे में आचार संहिता के दौरान पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है और राज्य में निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वोटिंग करने की तैयारी जारी है।

Ad Image
Latest news
Related news