Sunday, November 24, 2024

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम में परिवर्तन, विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

जयपुर। राजस्थान के मौसम में एक बार फिर परिवर्तन देखने को मिल रहा है। जयपुर मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 24 घंटे के अंदर सर्दी और बढ़ने की संभावना है। इस कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। वहीं कई जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही रात और दिन के तापमान में उतार-चढ़ाव होने का अनुमान है।

इन जिलों में 15 डिग्री से कम तापमान

अलवर जिले में 12.6 डिग्री सेल्सियस, अंता बारां में 13.9, डबोक में 14.2 , सीकर में 14, भीलवाड़ा में 14, जालौर में 14.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

आगामी दिन में ऐसा रहेगा मौसम

IMD के अनुसार प्रदेश में अगले तीन से चार दिन तक मौसम सामान्य रहेगा। वहीं दिन में गर्मी का असर देखने को मिलेगा। हालांकि दिन के समय ठंडी और तेज हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई जा रही है।

देश में आज के मौसम की कुछ ख़बरें_

बिहार में मुख्य रूप से मौसम साफ रहेगा।
दिल्ली में हल्का कोहरा का असर दिख रहा है।
मुंबई में घना कोहरा छाया हुआ है ।
दिल्ली में सुबह शाम सर्दी बढ़ी है।

भारी बारिश का अलर्ट

हरियाणा के कुछ जिलों में बादल छाए हुए हैं। वहीं देश के कुछ राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता 286 पहुंच चुका है। बात करें राजस्थान में वायु गुणवत्ता की तो यहां भी AQI 127 दर्ज किया जा रहा है ।

Ad Image
Latest news
Related news