जयपुर। राजस्थान के पाली जिले का एक गांव जवाली में एक किसान के खेत पर रखी ज्वार की कड़वी में आग लग गई। इस आग में 10 ट्रॉली कड़वी जलकर राख हो गई। रविवार सुबह किसान श्योजीराम यादव खेत पर काम करने के बाद घर वापस आ गया था। बताया जा रहा है कि रात 9.30 बजे के आस-पास ज्वार की कड़बी में आग लग गई।
पीड़ित को दी सूचना
आस-पास के खेतों पर कार्य कर रहे किसान ने खेत में धुआं उठता देख पीडि़त को इसकी जानकारी दी और कुएं का इंजन चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश किया। जानकारी मिलते ही पूर्व सरपंच सुरेश यादव, एडवोकेट ओमप्रकाश, महबूब लोहार, गिर्राज यादव समेत गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रखी।
आग पर काबू पाया गया
आग पर काबू पाने के लिए पानी की मोटर, तीन ट्यूबवेल इंजन, टैंकरों से पानी की सप्लाई जारी रही। बता दें कि लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन इस बीच तब तक 10 ट्रॉली की कड़वी जलकर राख में तब्दील हो गई। इस कारण किसान श्योजीराम यादव को 1 लाख से अधिक रुपए का नुकसान हुआ है।
अज्ञात कारणों से आग लगी
आपको बता दें कि देवी लाल के मकान के पास रखी ज्वार कड़वी में अज्ञात कारणों से आग लगी। वहीं कुछ पलों में ही आग ने भीषण रूप ले लिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पा लिया। हालांकि ग्रामीणों ने इससे पहले अपने स्तर पर आग पर काबू पाने की कोशिश की। मगर आग भीषण लगने के कारण काबू नहीं पा सके।