Tuesday, December 3, 2024

Karva Chauth Special: पत्नी को दें ये उपहार, हो जाएगी खुश

जयपुर। देश भर में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आज ( बुधवार) करवा चौथ मनाया जा रहा है। करवा चौथ पर महिलाएं अपने सुहाग के लिए कठिन व्रत रखती है। तो ऐसे में पति भी उनके लिए गिफ्ट के तौर पर कुछ खास देने की योजना बनाते दिखते हैं। वहीं ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि नाम और राशि के तौर पर खास उपहार देकर पति अपने पत्नी का दिल जीत सकते हैं। इसके साथ ही वह बताते हैं कि ऐसा करने से आप करवा चौथ के शुभ अवसर को यादगार और रोचक बना सकते हैं। वहीं आचार्य शिव प्रकाश दाधीच ने बताया हैं कि राशियों का जीवन में गहरा संबंध होता है। मौजूदा कल में युवा अपने जीवन से जुड़ी सभी कार्यों में ज्योतिष का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। इस मौके पर राशियों के अनुसार गिफ्ट देना और करना पसंद किया जा रहा है। आजकल यह एक नया ट्रेंड भी बन गया है।

उपहार के तौर पर ये दें

बात करें अगर राशियों के अनुसार उपहार देने की तो मेष राशि वालों को लाल रंग की कोई वस्तु, लाल चूड़ी, लाल साड़ी, लाल ड्रेस आदि लाल रंग की कोई वस्तु आप अपनी पार्टनर को गिफ्ट दे सकते हैं।

वृष राशि वालों को मल्टी कलर्स वाली वस्तु जैसे चूड़ी और कॉस्मेटिक आइटम गिफ्ट कर सकते हैं।

सिंह राशि वालों को सुनहरी वस्तु मतलब सोने के आभूषण और गहने आदि भेंट दे सकते हैं।

कर्क राशि वालों को ठंडक देने वाली वस्तु जैसे चांदी से बने आभूषण, श्वेत मिठाई इत्यादि गिफ्ट कर सकते हैं।

कन्या राशि वालों को हरे रंग की वस्तु देने से पार्टनर को सुकून मिलती है।

धनु राशि वालों को सोने से युक्त समान और पीले वस्त्र भेंट दे सकते हैं।

वृश्चिक राशि वालों को गुलाब का फूल, विद्युत उपकरण गिफ्ट दे सकते हैं।

कुंभ राशि वालों को इलेक्ट्रॉनिक सामान, यातायात के साधन, कपड़े आदि भेंट कर सकते हैं।

मीन राशि वालों को पीली वस्तु, आभूषण, आदि गिफ्ट कर सकते हैं।

तुला राशि वालों को कॉस्मेटिक आइटम्स के साथ मोबाइल फोन और मनोरंजन के समान भेंट कर सकते हैं।

यह भी जरूरी

प्रसिद्ध आचार्य दाधीच बताते हैं कि पार्टनर को गिफ्ट देना कोई बड़ी चीज नहीं है इससे पहले आप अपने पार्टनर की भावनाओं को समझे। वहीं वह बताते हैं कि अपने घर में अनावश्यक गुस्सा को एंट्री न करने दे। इसके साथ ही वह बताते हैं कि नशे आदि से बचे। महिलाएं के फास्टिंग के दौरान उनका सहयोग करें। आपकी थोड़ी सी जिम्मेदारी आपकी पार्टनर की भावना को खुशी दे सकती है।

Ad Image
Latest news
Related news