Sunday, November 3, 2024

Rajasthan Election: बाबा बालक नाथ के नामांकन में पहुंचेंगे सीएम योगी, तिजारा में करेंगे जनसभा को संबोधित

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की काउंट डाउन शुरू है। राज्य में नामांकन की प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू है, जो 6 नवंबर तक चलेगी। ऐसे में कई दिग्गज नेताओं ने अपने नामांकन की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है। बात करें बाबा बालक नाथ के नामांकन की तो आज ( बुधवार) बाबा बालक नाथ नामांकन करेंगे। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजस्थान के दौरे पर है। बताया जा रहा है कि बाबा बालक नाथ के नामांकन के बाद CM योगी तिजारा में बाबा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

पुनिया के नामांकन में शामिल

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में बाबा बालक नाथ को भाजपा ने तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य 2 नवंबर को जयपुर के दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा प्रत्याशी सतीश पूनिया के नामांकन में केशव प्रसाद मौर्य शामिल होंगे। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 3 नवंबर को राजसमंद जिले के दौरे पर रहेंगे। जहां वह नाथद्वारा और राजस्व मंत्र बीजेपी उम्मीदवारों के नामांकन में मौजूद होंगे।

कौन हैं बाबा बालकनाथ?

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान अलवर से सांसद चुने गए महंत बाबा बालक नाथ योगी ही हैं । इस चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता भंवर जितेंद्र सिंह को बाबा बालक नाथ ने मात दी थी। वहीं बाबा बालक नाथ ओबीसी वर्ग से हैं। मस्तनाथ मैथ के आठवें महंत के रूप में बाबा बालक नाथ ही हैं। 2013 में महंत चांद नाथ योगी ने बाबा बालक नाथ को अपना उत्तराधिकारी बनाया था। बाबा बालक नाथ 2013 से ही राजनीति में अपने को आजमा रहे हैं।

2023 का चुनावी समीकरण

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग होंगे। प्रदेश भर में सभी 200 सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा। चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। वहीं कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा होना बाकी है। अनुमान है कि शेष सीटों पर जल्द ही राजनीतिक पार्टी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी।

Ad Image
Latest news
Related news