Friday, November 22, 2024

Rajasthan Election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी सूची, जानें किसे मिला मौका

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पांचवी लिस्ट आज (रविवार) जारी कर दी है। इस लिस्ट में 15 नए प्रत्याशियों को मौका मिला है। इसमें कोलायत सीट से पूनम कंवर भाटी की जगह उनके पुत्र अंशुमान सिंह भाटी को मौका मिला है और बारां-अटरू सीट से सारिका चौधरी की जगह राधेश्याम बैरवा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं जयपुर की शेष बची तीनों सीटों पर पार्टी ने नए उम्मीदवार को मौका दिया है। अब कुछ सीटों जैसे बाड़मेर, पचपदरा और बाड़ी सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा होना बाकी है।

वसुंधरा के करीबियों को मिला मौका

पार्टी की इस सूची में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के करीबियों को भी मौका मिला है। विजय बंसल को भरतपुर से मैदान में उतारा गया है। बता दें कि पिछले दिनों राजे ने भरतपुर में उनसे मुलाकात भी की थी। इसी तरह प्रहलाद गुंजल को कोटा उत्तर से टिकट दिया गया है। वहीं पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां पर पार्टी ने भरोसा जताया है।

ये हैं उम्मीदवारों के नाम –

हनुमानगढ़ से अमित चौधरी
कोलायत से अंशुमान सिंह भाटी
सरदारशहर से राजकुमार रिणवां
शाहपुरा से उपेन यादव
सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा
किशनपोल से चंद्रमोहन बटवाड़ा
आदर्श नगर से रवि नैय्यर
भरतपुर से विजय बंसल
राजाखेड़ा से नीरजा अशोक शर्मा
मसूदा से अभिषेक सिंह
शेरगढ़ से बाबूसिंह राठौड़
मावली से डॉ.केजी पालीवाल
पिपल्दा से प्रेमचंद गोचर
कोटा उत्तर से प्रहलाद गुंजल
बारां अटरू से राधेश्याम बैरवा

Ad Image
Latest news
Related news