Monday, September 16, 2024

Rajasthan Election: बसपा की जारी हुई शेष सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट, जानें किसे मिला मौका

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू है। ऐसे में शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने शेष सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। बता दें कि इससे पहले BSP ने 2 नवंबर को 47 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। पार्टी ने जोधपुर सीट से सुनीता को मैदान में उतारा है। सरदारपुरा सीट से CM अशोक गहलोत के खिलाफ दलपत चौहान को चुनावी मैदान में उतारा है।

चुनावी समीकरण 2023

राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। शेष सीटों पर अनुमान है कि जल्द ही उम्मीदवारों की लिस्ट जारी हो सकती है।

इन उम्मीदवारों को मिला मौका

-जैतारण से सरोज मेघवाल

-सूरसागर से राजेंद्र सिंह

-जोधपुर से सुनीता

-श्रीगंगानगर से परमानन्द

-शेरगढ़ से जुझाराम

-भीलवाड़ा से कल्पना रेनू चनान

-शिव से जयराम

-हनुमानगढ़ से कैलाश

-बिलाड़ा से श्यामलाल चौहान

-लूणी से राजूराम

-ओसियां से श्याम नवीन

-भोपालगढ़ से रणजीत चौहान

-सरदारपुरा से दलपत चौहान

-पुष्कर से शाहबुद्दीन

-अजमेर दक्षिण से हेमंत कुमार सोलंकी

-नसीराबाद से मुकेश कुमार

=लोहावट से भंवर लाल भील

-फलौदी से हरीराम फुलवारिया

-अजमेर उत्तर से सुशीला

-किशनगढ़ से रामनिवास

-ब्यावर से शिवानी

-पचपदरा से मुख्तियार अली

-बायतु से छगनराम

-पाली से संदेश पवार

-माण्डल से रामेश्वर जाट

-मांडलगढ़ से बकतावर

-शाहपुरा से रमेश मेघवाल

-सहाड़ा से कालू खान

-आसींद से इंद्रा देवी चौधरी

-जालौर से ओमप्रकाश चौहान

-सांचोर से शमशेर अली सैय्यद

-भीनमाल से कृष्ण कुमार देवासी

-आहोर से मसराराम

-रानीवाड़ा से लाखाराम चौधरी

-बाली से हेमंत कुमार

-सुमेरपुर से जीवाराम राणा

-जैसलमेर से प्रहलाम राम (परिवर्तित)

-छबड़ा से छीतरलाल

-किशनगंज (एसटी) से रामदयाल मीणा

-बारां अटरू (एससी) से सुरेश कुमार

-निवाई से बाबूलाल सिंघारिया

-बसेड़ी से दौलत सिंह

-श्रीडूंगरगढ़ से राजेंद्र सिंह बापेऊ

Ad Image
Latest news
Related news