जयपुर। राजस्थान में नए मौसम तंत्र के अलर्ट होने से पहले ही राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम में बदलाव आ गया है। हवाओं की रफ्तार कम होने व वातावरण में नमी कम होने के कारण पारा और गिर गया। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक आने वाले दिनों में विंड पैटर्न में बदलाव होने वाला है। इस कारण तापमान में गिरावट के अनुमान है। शनिवार को कई जिलों में सुबह सर्दी बढ़ गई और कई जिलों में बूंदाबांंदी भी हुई है। सबसे कम माउंट आबू में रात का तापमान 12 डिग्री दर्ज किया गया है। फतेहपुर में न्यूनतम पारा 13.7 डिग्री रहा।
अधिकतम पारा 36 डिग्री दर्ज
आपको बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में उछाल देखने को मिला है। बाड़मेर का दिन का तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सबसे अधिक बताया गया है। वहीं जैसलमेर में 35, फलौदी में 35.2, जोधपुर में 34.9, धौलपुर में 34, फतेहपुर में 33.4 डिग्री, डूंगरपुर में 34.1 दर्ज किया गया है।
इन स्थानों में रात का तापमान (डिग्री सेल्सियस)
अजमेर में 19.4
भीलवाड़ा में 14.6
वनस्थली में 18.8
अलवर में 17
पिलानी में 17.6
सीकर में 13.7
कोटा में 18.5
चित्तौडगढ़ में 18.4
डबोक में 16.4
एरिन रोड में 18.4
जोधपुर में 19.7
चूरू में 18.3
गंगानगर में 19.7
सवाईमाधोपुर में 15.8
AQI लेवल –
कोटा – खराब – 176
बिकानेर -खराब – 136
जोधपुर – खराब – 140
जयपुर – खराब – 180