जयपुर। राजस्थान में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे पार्टियों के बीच आरोप-प्रतिरोप का सिलसिला जारी है। ऐसे में बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कांग्रेस सरकार में कुशासन, भस्टाचार, महिला शोषण, युवाओं और किसानों से वादाखिलाफी हुआ है। इसके साथ ही इन आरोपों के सहारे बीजेपी ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा है। इस दौरान बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अमित गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा कि कांग्रेस का मतलब ही है भ्रष्टाचार, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के “C” का मतलब करप्शन, क्राइम और चिटिंग है।
कांग्रेस के लोग मानवता के दुश्मन
इस दौरान भाजपा मंत्री अमित गोयल ने कहा कि पांच साल में कांग्रेस के विधायकों और हारे उम्मीदवारों ने राजस्थान में जमकर लूट-पाट मचाई है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि NHM भर्ती में डेढ़ लाख रुपए लेकर चहेतों को मौका दिया गया। इस कड़ी में उन्होंने कहा कि इसके पश्चात भी मंत्री यही कहते रहे कि यह मामला मेरी जानकारी में नहीं है जबकि, उस समय इस भर्ती के लिए खुद मंत्री ने ट्विट किया था। मौके पर गोयल ने कहा कि कांग्रेस के सभीलोग मानवता के दुश्मन हैं। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि कोरोना महामारी जैसे गंभीर दौर में भी यह लोग लूट करने से बाज नहीं आए।
सरकार पर कुशासन के आरोप
गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा एवं विधायक दिव्या मदेरणा अपनी ही पार्टी पर कुशासन के आरोप लगाते नहीं थकते है। इससे आप अनुमान लगा सकते हैं कि कांग्रेस में विश्वसनीयता क्या होगी?
चुनावी समीकरण 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 25 नवंबर को होगा और चुनावी परिणाम 3 दिसंबर को जारी किया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में चुनाव के नामांकन की आज (सोमवार) आखरी दिन है। ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश भर में शांतिपूर्ण, भयहीन और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन अलर्ट मोड में है।