जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बिगुल बज चुकी है। ऐसे में नामांकन की प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू हो कर 6 नवंबर तक जारी है। बता दें कि कांग्रेस मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की नामांकन सभा के जरिए पूरे मारवाड़ को साधने की तैयारी की है। सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जोधपुर दौरे पर है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नामांकन भरा जाएगा, बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के इस नामंकन प्रक्रिया में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने के लिए खरगे जोधपुर आ रहे हैं। वहीं CM के नामांकन के बाद उम्मेद स्टेडियम में एक बड़ी सभा का आयोजन किया गया है।
सुबह 11.15 बजे दाखिल करेंगे नामांकन
CM गहलोत अपना नामांकन आज (सोमवार) सुबह 11.15 बजे दाखिल करेंगे। इसके पश्चात खरगे दोपहर 12 बजे जोधपुर पहुंचेंगे। बताया गया है कि खरगे करीब ढाई घंटे तक जोधपुर में रहेंगे। कांग्रेस इस नामांकन सभा के जरिए बाड़मेर, पाली, जैसलमेर समेत आस-पास की 25 सीटों को साधने की कोशिश कर रही है। जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार होगा जब CM की नामांकन सभा अपने परम्परागत जगह पावटा चौराहे पर न आयोजित होकर उम्मेद स्टेडियम में हो रही है। CM गहलोत इससे पहले जब भी नामांकन दाखिल किए हैं तो पावटा चौराहे पर भी उनका कार्यालय खुलता देखा गया है और उस स्थान पर ही उनकी सभा भी होती रही है।
9 उम्मीदवारों के नामांकन बाकी
आपको बता दें कि रविवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर पहुंच कर उम्मेद स्टेडियम में होने वाली सभा की तैयारियों का पूर्ण रूप से जायजा भी लिया है। इस दौरान उनके साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। इसके साथ उन्होंने व्यवस्थाओं के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। हालांकि सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया का अंतिम दिन है। वहीं अभी जिले की 10 विधानसभा सीट में 9 उम्मीदवारों के नामांकन बाकी है। नामांकन का समय सोमवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक का है। वहीं मंगलवार को नामांकन पत्रों की पूर्ण रूप से जांच-पड़ताल होगी। 9 नवम्बर तक नाम वापसी का समय दिया गया है।